पंजाब065दिसम्बर22*सीजन की पहली धुंध से जनजीवन हुआ अस्त-व्यस्त
अबोहर, 05 दिसंबर (शर्मा/सोनू): अबोहर सीजन की पहली धुंध से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। आज सुबह धुंध के कारण वाहनों की रफ्तार भी थम सी गई और लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सुबह 11 बजे के करीब कोहरा छटने के बाद यातायात सुचारू हो सका। वहीं धुंध को गेंहू की खेती के लिए लाभदायक माना जा रहा है। घने कोहरे की धुंध में पांच कदम का भी दिखाई देना मुश्किल हो गया था। वहीं सुबह-सुबह मार्निंग वाक को जाने वाले लोगों पर ठंड का असर दिखाई दिया। हालांकि सुबह की ताजा आक्सीजन लेने को निकलने वाले लोगों की संख्या भी अब ठंड के कारण काफी कम दिखाई दी।
फोटो: 5 सुबह के समय छाई धुंध का दृश्य।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*