झांसी 05 दिसंबर। मिनी सामुदायिक स्वास्थ्य का निरीक्षण करते मऊरानीपुर खंड विकास अधिकारी।
बड़ागांव में बनाए जा रहे कॉमन सर्विस सेंटर की छत तीन दिन पूर्व ढ़लते समय अचानक भरभरा कर गिर गई थी। जिसका समाचार अखबार में प्राथमिकता से प्रकाशित होने के बाद मऊरानीपुर बीडीओ ने सोमवार को गांव पहुंचकर निर्माण कार्य की जांच परख की गई जिसमें तमाम प्रकार की खामियां सामने आई। सोमवार को मऊरानीपुर खंड विकास अधिकारी गणेश वर्मा ने ग्राम पंचायत बड़ागांव पहुंचे और सचिव दिलीप कुमार एवं प्रधान से कहा कि इंजीनियर की मौजूदगी में गुणवत्ता पूर्ण तरीके से कॉमन सर्विस सेंटर का निर्माण कार्य मानक अनुसार पूरा किया जाये। उन्होंने कहा कि बड़ागांव में सरकारी भवन पंचायत विभाग द्वारा चार लाख रुपयों की लागत से बनाया जा रहा है। जिसमें निर्देशित करते हुए कहा कि छत में तीन सूती तथा पिलरों से चार सूती सरिया का उपयोग किया जाए। वही ग्रामीणों द्वारा सरकारी भवन की छत गिरने को लेकर तमाम प्रकार के कयास लगाए जा रहे है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें*
कानपुर देहात28अक्टूबर25*जनसुनवाई में एसपी व एएसपी ने फरियादियों की फरियाद सुन दिए निस्तारण के निर्देश।
नई दिल्ली28अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर देश की कुछ महत्वपूर्ण खबरें