February 5, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 05 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने थाना दिबियापुर प्रांगण का किया निरीक्षण*

औरैया 05 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने थाना दिबियापुर प्रांगण का किया निरीक्षण*

औरैया 05 दिसम्बर *जिलाधिकारी ने थाना दिबियापुर प्रांगण का किया निरीक्षण*

*साफ-सफाई व्यवस्था को लेकर मुख्य विकास अधिकारी को किया निर्देशित*

*औरैया।* जिलाधिकारी प्रकाश चंद्र श्रीवास्तव ने दिबियापुर थाने पहुंचकर वहां के प्रांगण आदि के निरीक्षण के साथ-साथ भवन व बंदी गृह की भी व्यवस्था देखी। उन्होंने निरीक्षण के दौरान नालियों की साफ-सफाई कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को कहा कि अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत दिबियापुर को निर्देशित कर दें कि सप्ताह में एक दो बार यहां की सफाई के लिए एक कर्मचारी को जिम्मेदारी सौंपी जाए। इसके साथ-साथ जो भी नाली टूटी हुई है या निकासी सही नहीं है, उनकी मरम्मत कराकर सही कराएं। थाने के निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर पड़े कुर्की किए गये सामानों को नीलामी द्वारा हटाए जाने के निर्देश दिये।
इसके पश्चात जिलाधिकारी ने निरीक्षण पत्रावली, शिकायती पत्रावली, गुंडा एक्ट रजिस्टर, माल मसरुका रजिस्टर, महिला हेल्प डेस्क रजिस्टर, गौसवारा आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि गुंडा एक्ट रजिस्टर में रिपोर्ट आख्या लगने के बाद उसकी कम्पलाइन्स रिपोर्ट हमारे स्तर तक अवश्य पहुंचाई जाए जिससे कि फाइल पूर्ण प्रक्रिया के बाद ही बंद हो। उन्होंने निकाय चुनाव मुद्दों को लेकर अभी तक जमा किए गये असलाहों, संदिग्ध व्यक्तियों पर रिपोर्ट बनाकर कार्यालय प्रेरित किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने रजिस्टर चेक करते हुए कहा कि किसी भी घटना की विस्तृत भाषा लिखी जाए और प्रत्येक रिपोर्ट पर सम्बंधित इ़स्पेक्टर द्वारा प्रमाणित कराया जाए।
पुलिस अधीक्षक ने रजिस्टर को चेक करने के दौरान कहा कि आपराधिक व्यक्तियों का पूर्ण नाम, उम्र, पता व स्थान का पूर्ण विवरण अंकित किया जाए तथा सही रिपोर्ट तैयार कर प्रेषित की जाए‌। इस अवसर पर संबंधित कर्मचारी व अधिकारी उपस्थित रहे।

About The Author

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.