झांसी 04 दिसंबर।पार्थिव शिवलिंग का किया गया पूजन अर्चन।
ग्राम खिलारा में महेंद्र नायक के आवास पर पार्थिव शिव निर्माण एवं महा मृतिन्युंजय का जाप जारी है। जिसमें मुख्य आचार्य परमानंद तिवारी ने कहा कि शंकर जी की पूजा अर्चना व आराधना का विशेष महत्व है जिसमें प्रत्येक दिन शिवजी को बेल पत्र, पुष्प चढ़ाकर जलाभिषेक करने से मनुष्य के पाप का क्षय हो जाता है। उन्होंने ने कहा की पार्थिव शिव निर्माण तथा महा मृत्युंजय मंत्र के पुण्य प्रताप से अल्प आयु, दीर्घ आयु में बदल जाती है। इस दौरान भगवानदास द्विवेदी, परमानंद तिवारी, महेश मिश्रा, महेंद्र नायक, संतोष द्विवेदी, रमेश चंद्र द्विवेदी, शिवराम नायक, संजीव द्विवेदी, पंडित धीरेंद्र नायक बीरेश नायक, धीरेश नायक, संध्या, विमला, निधि, आध्या, हरिश्चंद्र राजपूत, सुरेन्द्र कुमार, रामपाल कुशवाहा आदि मौजौद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*
लखनऊ6जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कौशाम्बी6जुलाई25*ट्रेन की चपेट में आने से अधेड़ व्यक्ति की मौत*