औरैया 04 दिसम्बर *प्रोजेक्ट नई किरण के तहत 18 फाइलें दायर 6 परिवारों को मिलाया*
*औरैया।* पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में रविवार को महिलाथाना में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन हुआ। जिसमें बिखरे हुए परिवारों को समझा-बुझाकर एक सूत्र में बांधने का काम किया गया। नई किरण के तहत रविवार को कुल दायर फाइलों में से 6 दंपतियों को आपसी मतभेद भुलाकर एक साथ रहने के लिए राजी किया गया। इसके साथ ही सभी को हंसी खुशी के वातावरण में विदा किया गया। दंपतियों ने एक साथ रहने की कसमें खाई साथ ही आगे किसी प्रकार का मतभेद नहीं होने का संकल्प लिया।
रविवार 4 दिसंबर 2022 को पुलिस अधीक्षक औरैया चारू निगम के निर्देशानुसार महिला थाना प्रभारी ललिता कुमारी की अध्यक्षता में प्रोजेक्ट नई किरण का आयोजन किया गया, जिसमें आज 18 फाइलें दायर की गई व 06 परिवार को जो आपसी वैचारिक मतभेद की वजह से कुछ दिनो से अलग रह रहे थे। एक दूसरे के साथ रहने को राजी नही थे जिसके कारण परिवार टूटने की कगार पर था, जिसे समझा बुझाकर पति-पत्नी के मध्य मन मुटाव कलह को दूर कर एक साथ रहने को राजी कर परिवार से मिलाया गया। परिवार को हंसी खुशी बिदा किया गया। नई किरण प्रोजेक्ट के अन्तर्गत विखरे परिवारों को एक सूत्र में बांधने का प्रयास किया जा रहा है। इस दौरान प्रोजेक्ट नई किरण के अन्य सदस्य भी उपस्थित रहे।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,