पंजाब04दिसम्बर*लडक़ी को झांसा देकर उसके मोबाईल में गलत मैसेज भेजने वाले आरोपी युवक उदेश के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 03 दिसंबर (शर्मा/सोनू): फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को एक युवती रितु रानी ने प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी कि उदेश कुमार पुत्र राम कुमार वासी राधेवाला चक्क जो उसे बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर गुमरा करता रहा है और उसकी फोटो मोबाईल में खींचकर वायरल करने की धमकी देता रहा। युवती ने उक्त युवक के खिलाफ कार्यवाई की मांग की। उच्चाधिकारियों ने युवती द्वारा दी गई फोटो के आधार पर जांच की। जांच में पाया गया युवक युवती को शादी का झांसा देता रहा है और शादी से इंकार किया है। मामले की जांच के बाद थाना बहाववाला पुलिस ने मुकदमा नं. 124, 2.12.22 भांदस की धारा 417, आईपीसी, 66 ई आईटी एक्ट के तहत युवक उदेश कुमार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामले की जांच डीएसपी विभोर शर्मा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी युवक को पकडऩे के लिए छापेमारी जारी है। जल्द ही उसे काबू कर लिया जायेगा।
फोटो:5, जानकारी देते डीएसपी।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे