*पिहानी विकासखंड के ग्राम पंचायत सिदौरिया जहानीखेडा प्रधान समेत तीन लोगों पर मारपीट का मुकदमा दर्ज*
हरदोई02दिसम्बर2022*पिहानी पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है।
पिहानी-कोतवाली क्षेत्र के जहानीखेड़ा चौकी के अंतर्गत व पिहानी विकासखंड के सिदौरिया ग्राम पंचायत के प्रधान अय्यूब पुत्र वसी उल्लाह खां, सूरज पुत्र रामनाथ, तेजा पुत्र सूबेदार के खिलाफ पिहानी पुलिस ने मारपीट का मुकदमा दर्ज किया है। राम सिंह पुत्र हन्सा ने आरोप लगाया है कि बुधवार की रात्रि 8:30 बजे प्रधान अय्यूब, रामनाथ ,तेजा उसकी जमीन पर अवैध निर्माण कर रहे थे। राम सिंह ने अवैध निर्माण को मना किया तो उक्त तीनों ने लात घुसा से मारा पीटा व जान से मारने की धमकी दी। पिहानी पुलिस ने राम सिंह की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल बेनी माधव त्रिपाठी ने बताया कि मामले की जांच करा कर उचित कार्रवाई की जाएगी। प्रधान अय्यूब ने बताया कि उसको रंजिसन फसाया जा रहा है।
More Stories
दिल्ली05फरवरी25*यूपीआजतक पर मिशन आज़ाद के फाउंडेशन राष्ट्रीय महासचिव से खास मुलाकात
प्रतापगढ़05फरवरी25*थाना सांगीपुर पुलिस द्वारा चोरी की 41 बकरियां बरामद।
भागलपुर05फरवरी25*बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफ़ेसर डॉक्टर राजवर्धन आजाद पहुंचे भागलपुर,