झांसी 01 दिसंबर*पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था
रामराजा सरकार को साक्षी मानकर तीन साल का वादा किया था। कही रामराजा सरकार का कोप भाजन न हो जाये। गत लोकसभा 2014 चुनाव में झांसी-ललितपुर संसदीय क्षेत्र से सांसद एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने बुन्देलखंड राज्य 3 साल के भीतर बनवा देने का वादा बुन्देलखंड की जनता ने किया था। जिसका सभी ने समर्थन किया था। तीन साल की जगह 8 वर्ष 6 माह पूरे हो गए है। उत्तर प्रदेश सरकार ने सात जनपदों क्रमशः झांसी, बाँदा, जालौन, हमीरपुर, ललितपुर, चित्रकूट एवं महोबा को मिलाकर बुन्देलखंड विकास बोर्ड का गठन किया है। इसी प्रकार मध्य प्रदेश सरकार ने सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, दमोह,पन्ना, दतिया एवं निवाड़ी को मिलाकर बुन्देलखंड विकास प्राधिकरण का गठन किया है। इन्ही समस्त जिलों को बुन्देलखंड मानकर केंद्र सरकार ने बुन्देलखंड पैकेज दिया था। इन क्षेत्रों के साथ लहार, पिछोर, करैरा, गोहांड, चंदेरी, गंज बासौदा, कटनी, सतना का चित्रकूट आदि क्षेत्रों को जोड़कर अखंड बुन्देलखंड राज्य का निर्माण किया जाना चाहिये।
महोबा-हमीरपुर सांसद पुष्पेंद्र सिंह चंदेल द्वारा प्रथक अखण्ड बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिए संसद में रखा गया प्राइवेट बिल को शीघ्र कैबिनेट की मंजूरी दी जाए जिससे राज्य निर्माण की प्रक्रिया साकार रूप लेना प्रारम्भ कर दें। बुंदेलियों का सब्र अब टूटता जा रहा, कही ऐसा न हो कि इसका खामियाजा सरकार को भुगतना पड़े। वादा किया तो निभाना भी आना चाहिए। 3 वर्ष की जगह अब साढ़े आठ साल बीत गए है, ये तो वादा खिलाफी की पराकाष्ठा हो गई है। अपनी कथनी को करनी में परिणित कीजिये, वार्ना कही रामराजा सरकार का कोप भाजन न हो जाये यह उद्गार बुंदेलखंड मुक्ति मोर्चा के भानु शाह द्वारा प्रेस वार्ता में प्रस्तुत किए गए है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
लखनऊ27अक्टूबर25*राजधानी लखनऊ के जोन 2 में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान।
लखनऊ27अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर दोपहर 1 बजे की बड़ी खबरें……………….*
जयपुर27अक्टूबर25*राजस्थान के इन सरकारी साहब ने जोरदार स्कीम लगाई*