औरैया29नवम्बर2022*पूर्व शिक्षक की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई*
*लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके किया नमन, गरीब-असहायों को वितरित किए स्वेटर*
*बिधूना,औरैया।* बिधूना विकासखंड क्षेत्र के भैंसलोट स्थित कीर्ति कुंज शिव मंदिर पर मंगलवार को पूर्व शिक्षक प्रताप सिंह की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। मौजूद लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके उन्हें नमन किया। इस मौके पर गरीब महिला-पुरुषों को स्वेटर वितरित किए गए।स्व. शिक्षक प्रताप सिंह के बेटे एवं कीर्ति कुन्ज शिव मंदिर के प्रबन्धक व शिक्षक के.के यादव सबसे पहले पिता व माता के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इसके बाद दूर-दराज से मौके पर पहुंचे गरीब व असहाय लोगों को स्वेटर वितरित किए। उनके इस पुनीत कार्य में परिवार के सभी सदस्यों ने अपनी सहभागिता निभाई। बाद में सभी लोगों को दही जलेबी का प्रसाद वितरित किया गया।इस मौके पर शिक्षक के. के. यादव ने कहा कि पिताजी की पुण्यतिथि पर गरीबों की मदद कर के काफी अच्छा लग रहा है। वैसे भी क्षेत्र के गरीब व असहाय लोगों को खुश रखना हमारी जिम्मेदारी भी बनती है। कहा कि आज ही के दिन पिछले पिताजी का निधन हो गया था।उनके द्वारा जीवन भर किए गए कार्य और सीख हमेशा यादों में तैरती रहती है। जब वो दुनियां में थे, तब उन्होंने स्वस्थ्य रहने तक जरा भी आराम नहीं किया। नियमित अनुशासित दिनचर्या के साथ किताबें पढ़ना, साहित्य वितरण और लोगों के सुख-दुःख में अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहभागी बनना, उनके जीवन का अटूट हिस्सा रहा।इस मौके पर प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लाक अध्यक्ष संजय सेंगर, तारा सिंह यादव, प्रवीर चौहान, दिनेश सिंह, मुकुल यादव, शरद यादव, विशेषानन्द जी, पिन्की यादव, मुकेश, दिनेश कुमार, अशोक कुमार, शिवपाल सिंह आदि लोग व महिलाएं मौजूद रहीं।
More Stories
बटाला पंजाब8अगस्त25*इंसानियत को शर्मसार करने वाली घटना*
मथुरा7अगस्त 2025 बलदेव विधानसभा स्थित गढ़ी नंदू गांव में सड़क के नाम पर कीचड़ का ढेर*
मथुरा 8अगस्त 2025अखिल भारत हिंन्दू महासभा मथुरा द्वारा परिचय गोष्ठी।*