August 9, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

कौशाम्बी27नवम्बर2022*6 दिन से गायब युवक की गांव के बाहर मिली लाश*

कौशाम्बी27नवम्बर2022*6 दिन से गायब युवक की गांव के बाहर मिली लाश*

कौशाम्बी27नवम्बर2022*6 दिन से गायब युवक की गांव के बाहर मिली लाश*

*10 दिन पहले मुंबई से वापस गांव लौटा था युवक*

*कौशाम्बी* मंझनपुर कोतवाली के भरसवा गांव का एक युवक 6 दिन पहले अचानक रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की लेकिन युवक का कहीं सुराग नहीं लगा रविवार को गांव के बाहर स्कूल की बाउंड्री के पास युवक की लाश लटकती दिखाई पड़ी है सूचना पाकर रोते बिलखते परिजन घटनास्थल पर पहुंच गए हैं मामले की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई है घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है 6 दिन पूर्व गायब युवक की लाश स्कूल के पास तक कैसे पहुँची 6 दिनों तक युवक कहां गायब था इस बारे में कोई कुछ बताने को तैयार नहीं है आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की हत्या कर लाश लटकाई गई है

घटनाक्रम के मुताबिक मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के टेवां पुलिस चौकी अंतर्गत भरसवॉ गांव निवासी बिपिन सरोज उम्र 20 वर्ष पुत्र लल्लू सरोज रोजी-रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता था वह 10 दिन पहले मुंबई से गांव वापस आया था 6 दिन पहले रहस्यमय परिस्थितियों में युवक अचानक गायब हो गया परिजनों ने रिश्तेदारों के यहां जानकारी की लेकिन विपिन का कहीं कोई सुराग नहीं लगा रविवार को गांव के बगल में जनता इंटर कॉलेज से जुड़े हुए बगीचा में बच्चे खेल रहे थे इंटर कॉलेज की बाउंड्री में जाली से लाश लटकती दिखाई दी है बच्चों ने ग्रामीणों से जाकर बताया कि वहां विपिन की लाश लटक रही है मामले की सूचना परिजनों को मिली तो रोते बिलखते परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए परिजनों और ग्रामीणों ने मौके पर जा कर देखा कि बिपिन की लाश स्कूल के अंदर पेड़ से लटक रही है परिजनों ने पुलिस को सूचना दी मौके पर पुलिस चौकी टेवां इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य हेड कांस्टेबल विनोद कुमार कांस्टेबल हरपाल सिंह कांस्टेबल अजय यादव कांस्टेबल चंद्रकांत शर्मा ने पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है युवक की मौत ने तमाम अनसुलझे सवाल छोड़ दिए हैं आशंका जताई जा रही है कि प्रेम प्रपंच के चलते युवक की हत्या कर शव ठिकाने लगाया गया है हालांकि चौकी इंचार्ज का कहना है कि परिवार से नाराज होकर युवक ने आत्महत्या कर लिया है लेकिन घर से निकलने के बाद युवक 6 दिन तक कहां गायब था इस बात का उत्तर चौकी पुलिस के पास नहीं है

Taza Khabar