झांसी 26 नवंबर। सूदूरवर्ती ग्राम में बैंक खोले जाने की मांग। ग्राम नया भानपुरा में प्रधान उमेश कुमार मिश्रा की अध्यक्षता में एक बैठक हुई।
जिसमें आसपास के ग्रामों में सरकारी बैंक नही होने से ग्रामीणों, वृद्धजनों एवं किसानों को 15 किलोमीटर दूर भंड़रा तक लेनदेन करने के लिए आना आना पड़ता है। क्षेत्रवासियों ने पीएनबी की शाखा में खोले जाने की मांग हरीशचंद्र द्विवेदी, प्रमोद पाठक, मनीष गुप्ता, आशुतोष द्विवेदी, केशव कुशवाहा, भानप्रताप कुशवाहा, परमलाल कुशवाहा, सुनील सोनी, लोकेंद्र सिंह, डमरू कुशवाहा, राजेंद्र सिंह तोमर, नन्हे राजा, रमेश श्रीधर, महेश बादल, शंभूदयाल, वीर सिंह बुंदेला ,नरेंद्र सिंह बुंदेला, राजेश सोनी, कक्का पाल, दयाराम रैकवार, लाला कटारे, गोकुल कुशवाहा, मनमोहन पाठक, मनोज राय, दीनदयाल, दुर्गा कुशवाहा, छविलाल, महादेव कुशवाहा, गौरी शंकर कुशवाहा, राजू नामदेव, रमेश अहिरवार, रोशनी कुशवाहा, आदि मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
कानपुर देहात16अक्टूबर25*माह नवम्बर 2025 में लागू होने वाली मूल्यांकन सूची की प्रस्तावित मूल्यांकन सूची के सम्बन्ध में दें आपत्ति/सुझाव*
कानपुर देहात16अक्टूबर25*फसल अवशेष जलाये जाने से प्रदूषण की रोकथाम हेतु जिलाधिकारी ने गठित किया सेल*
बाँदा16अक्टूबर25*कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, बांदा के 11वें दीक्षांत समारोह का आयोजन*