कौशाम्बी22नवम्बर2022*गुमशुदा एंड्राइड मोबाइल फोन किया गया बरामद*
*छः लाख पैंतालिस हजार रुपये के 48 एंड्राइड मोबाइल फोन बरामद*
*कौशाम्बी।* जनपद के विभिन्न लोगों द्वारा विभिन्न दिनांको में दिये गये प्रार्थना पत्रों के क्रम में पुलिस अधीक्षक जनपद के निर्देशन में विभिन्न मोबाइल धारकों के मोबाइल खो जाने की सूचना पर कुल 48 मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं अपर पुलिस अधीक्षक एवं क्षेत्राधिकारी अपराध के निकट पर्वेक्षण में प्रभारी सर्विलांस सेल प्रभारी इन्टेलिजेन्स विंग व टीम द्वारा उक्त आदेश के अनुपालन में गुम खोये हुए विभिन्न कम्पनियों के कीमती एंड्राइड मोबाइलों को बरामद कर पुलिस अधीक्षक बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा सर्विलांस सेल के माध्यम से बरामद किये गये कुल 48 अदद मोबाइल फोन छः लाख पैतालिस हजार (645,000) वितरित किये गए अपने गुम खोये हुए मोबाइल फोन को पाकर उपरोक्त व्यक्तियों के चेहरों पर मुस्कान देखने को मिली एवं उनके द्वारा पुलिस के कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए धन्यवाद दिया गया
*गणेश साहू पत्रकार अखंड भारत संदेश समाचार पत्र जनपद कौशांबी 9919196696*
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*