बाराबंकी 22 नवंबर *हर्षित राजकुमार सिंह संग अय्यूब कुरैशी के लड़के अरमान कुरेशी ने फल मिष्ठान वितरण कर मनाया नेता जी मुलायम सिंह का जन्मदिन*
मेराज अहमद
हैदरगढ़ बाराबंकी 22 नवंबर
आदरणीय धरती पुत्र
नेता जी स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव जी के जन्मदिन के अवसर पर अय्यूब क़ुरैशी चेयरमैन प्रत्याशी नगर पंचायत हैदरगढ़ के बड़े पुत्र अरमान क़ुरैशी द्वारा अपने सैकड़ो समर्थको के साथ भैया हर्षित राज कुमार जी की अगुवाई में जरूरत मंदो को फल ,मिठाई आदि वितरित की गई साथ साथ हैदरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर मरीजो को फल बाट कर नेता जी के जन्मदिन को मनाया गया हर्षित राजकुमार सिंह ने कहा नेता जी हमेशा हमारे दिलों में जिंदा रहेंगे। समाजवादी पार्टी को मजबूत करेंगे नेता जी के बताए पद चिन्हों पर चलकर समाज सेवा करेंगे माननीय नेता जी हमेशा हमारे ह्रदय में जीवित रहेंगे
मुलायम सिंह यादव अमर रहेंगे इस अवसर पर राजू सिंह सोनिकपुर यूवराज सिंह रानू हाशमी इस्माइल राइन आमिर कुरैशी मेराज राइन अतुल सिंह फैजान खान सुहेल कुरैशी कैफ कुरैशी फिरोज कुरैशी फिरोज भांजे अदित सिंह अंकित दिवेदी गोलू फैजू शादाब सिवा रेहान नसीब अली साद सैफ सोनू शुक्ला बाबू शाह आदि सामिल रहे
More Stories
बांदा19अक्टूबर25*नगर पालिका के भ्रष्टाचार और प्रशासन की अनदेखी पर शालिनी पटेल का तीखा हमला
मथुरा 19 अक्टूबर *मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत मथुरा जिले के सभी थानों अंतर्गत महिलाओं और बच्चियों को किया गया जागरूक*
मथुरा 19 अक्टूबर 25*बरसाना पुलिस द्वारा फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार*