कौशाम्बी21नवम्बर*केपीएस फिएस्टा 4 के दूसरे दिन केपीएस और एनडी के छात्र छात्राओं का खेल कूद में शानदार प्रदर्शन*
*लेडीस पेरेंट्स म्यूजिकल चेयर कंपटीशन में नीतू केसरवानी ने बाजी मारी बनी स्कूटी विजेता*
*कौशाम्बी* भरवारी स्थित कौशांबी प्रेसीडेंसी स्कूल एंड कॉलेज के प्रांगण में चल रहे एनुअल स्पोर्ट्स मीट 2022- 2023 केपीएस फिएस्टा 4 के आज दूसरे दिन सोमवार को भी खेलकूद का रोमांच चरम पर था आज सबसे मुख्य आकर्षण का केंद्र महिला पेरेंट्स के बीच म्यूजिकल चेयर कंपटीशन का था जिसमे पचास महिला पेरेट्स ने भाग लिया
अंत में महिला पेरेंट्स म्यूजिकल चेयर कंपटीशन नीतू केसरवानी और मोनिका गुप्ता के बीच हुआ जिसमें नीतू केसरवानी ने जो कि एंडी के पेरेंट्स स्कूटी विजेता बनी। एनडी कन्वेंट स्कूल एंड कॉलेज केपीएस भरवारी के पी एस भीटी, रिद्धि सिद्धि कॉलेज आफ एजुकेशन के छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए उम्दा प्रदर्शन किया और एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के साथ अपने खेलकूद का प्रदर्शन किया
खेल में मुख्य रूप से शिक्षक और शिक्षिकाओं के बीच भी रस्साकशी का प्रदर्शन हुआ इसके अलावा एन डी कान्वेंट स्कूल एंड कॉलेज और केपीएस भरवारी के बीच हुई रस्साकशी में केपीएस के छात्रों ने बाजी मारी.. इसी कड़ी में लोंग जंप हाई जंप ,जैवलिन थ्रो , रिले रेस मे इंडी कान्वेंट के छात्रों ने बाजी मारी

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई