मथुरा ब्रेकिंग
यूपी आजतक चैनल से ब्यूरो चीफ सरफराज खान
मथुरा 20 नवंबर22*विद्युत विभाग के अधिकारी व कर्मचारियों पर मारपीट का आरोप पुलिस से लगाई मदद की गुहार
लक्ष्मी नगर विद्युत सब स्टेशन के उपखंड अधिकारी सचिन त्रिवेदी अपनी टीम के साथ तैया पुर गांव की कॉलोनी शिव नगर में पहुंचे थे जहां उनके सचल दल टीम चेकिंग कर रही थी ।
शिव नगर कॉलोनी के रहने वाले प्रार्थी पवन कुमार ने बताया कि उसके द्वारा एसडीओ विद्युत विभाग सचिन द्विवेदी को एक प्रार्थना पत्र कनेक्शन करने के लिए दिया गया जिसमें उनके द्वारा दूर से कनेक्शन दिए जाने की बात की जा रही थी लेकिन पीड़ित पावन का कहना है कि उसके मकान से मात्र पोल की दूरी 15 से 20 मीटर दूर थी इसी बात को लेकर उन्होंने उनसे कहा तो वह एकदम से भड़क गए और उसके साथ मारपीट कर दी वही प्रार्थी पवन ने बताया कि वह मोबाइल से वीडियो बना रहा था तभी एसडीओ सचिन द्विवेदी ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन लिया और उनकी गली वालों पकड़ कर गाली गलौज करते हुए हाथापाई कर दी इसके बाद प्रार्थी के द्वारा अन्य कर्मचारी व अधिकारियों पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं और उच्च अधिकारियों से कार्यवाही की मांग की है वही प्रार्थी ने बताया कि उसे झूठे 151 के मुकदमे में भी फसा दिया है जिसके चलते वह न्यायालय से जमानत पर आया है।

More Stories
कानपुर नगर 13 जनवरी 26*पशुओं के अवशेष के मामले में 11 लोगों के नाम दर्ज हुई रिपोर्ट
प्रतापगढ़13जनवरी*भूमि पर जबरन कब्जे, संपति हड़पने के आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल*….
सुल्तानपुर 13जनवरी26*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर सुल्तानपुर की कुछ महत्वपूर्ण खबरें