July 1, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

प्रयागराज19नवम्बर*तहसील दिवस पर भाकियू भानु ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

प्रयागराज19नवम्बर*तहसील दिवस पर भाकियू भानु ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

प्रयागराज19नवम्बर*तहसील दिवस पर भाकियू भानु ने जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन।

किसानों की हित की अनदेखी कर रहा जिला प्रशासन पिंटू चौबे।

कोरांव प्रयागराज तहसील समाधान दिवस के मौके पर भारतीय किसान यूनियन भानु के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष अरुण कुमार चतुर्वेदी उर्फ पिंटू चौबे जिला पंचायत सदस्य प्रयागराज के नेतृत्व में किसानों का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाधिकारी प्रयागराज से मिलकर किसानों के विभिन्न समस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
इस मौके पर किसान नेता पिंटू चौबे ने कहा लेडियारी गल्ला मंडी में क्रय केंद्र न संचालित कर निजी राइस मिल में संचालित किया जाना नियम के विरुद्ध है । फिर भी धड़ल्ले से संचालित किया जा रहा है इसी प्रकार कोरांव में सड़क ठेकेदार और कुछ भ्रष्ट कर्मियों के मिलभगत से पूरे गल्ला मंडी के प्रांगण में गिट्टी डंप किया गया है। कई बार मौखिक एवम लिखित शिकायत के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है  । जो की विभाग पारदर्शिता पर प्रश्नचिन्ह लगा रहा है। प्रतिनिधि मंडल में शामिल चर्चित किसान नेता राजेश पाण्डेय ने कहा की छुट्टा आवारा पशु किसानों के लिए बवाले जान साबित हो रहे है  । आए दिन आवारा पशुओं के कारण मार्ग दुर्घटना और किसानों की फसलों को बर्बाद करने का मामला देखने को मिलता है और जिला प्रशासन की हिला हवाली के कारण गांवों में बने गौशाला महज शोपीस बन कर ग्राम प्रधानों और ब्लाक के अधिकारियों की जेब भरने का माध्यम बन कर रह गया है।जिसके कारण शासन के मंसूबे पर पानी फिरता नजर आ रहा है। यदि शीघ्र ही उक्त मांगो पर जिला प्रशासन द्वारा निराकरण नहीं किया जाता है तो भारतीय किसान यूनियन भानू आंदोलन करने को बाध्य होगा।
उक्त मौके पर प्रमुख रुप से प्रकाश पटेल मेहताब खान रविंद्र जैसल प्रधान मंगला कोल दिनेश पटेल आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.