औरैया19नवम्बर*सुभाष चौक पर वाहन चेकिंग देख वाहन चालकों में मच गयी भगदड़।
पुलिस अधीक्षक चारू निगम एवम यातायात सीओ सिटी के निर्देशन में यातायात निरीक्षक डॉ0 के0के0 मिश्रा की टीम के कर्मठ एवम कुशल यातायात उप निरीक्षक श्री कायम सिंह यादव ने औरैया सदर के सुभाष चौराहे पर चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान। चौराहे पर लगी वाहन चेकिंग देख वाहन चालकों में हड़कंप मच गया, जिसे देख वाहन चालक इधर उधर गलियों में वाहन लेकर भागते हुए नजर आए।
वाहन चेकिंग अभियान के दरम्यान हेलमेट व सीट बेल्ट पहनकर चलने की हिदायत देते हुए भारी-भरकम यातायात पुलिस टीम के साथ टी आई डॉक्टर के के मिश्रा के नेतृत्व में टीएसआई कायम सिंह कांस्टेबल आशीष तिवारी होमगार्ड मनीष मिश्रा होमगार्ड बृजेश कुमार पीआरडी आलोक अग्निहोत्री एवं अन्य यातायात पुलिस कर्मियों के सहयोग से सुभाष चौराहे पर वाहन चेकिंग की गयी।
औरैया से दिलीप पाण्डेय की रिपोर्ट न्यूज़ यूपीआजतक
More Stories
*आज का राशिफल*07 जुलाई 2025 , सोमवार*
नई दिल्ली07जुलाई25*इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
सागर6जुलाई25*खुरई के सिविल अस्पताल को केन्द्र सरकार से मिला गुणवत्ता प्रमाण पत्र*