पंजाब19नवम्बर*रेता हुआ बंद लोग परेशान : विक्की खुराना
अबोहर, 18 नवंबर (शर्मा/सोनू): रेता बजरी यूनियन के प्रधान विक्की खुराना ने बताया कि पंजाब सरकार ने कुछ दिन पहले रेत का काम शुरू कर दिया था जिससे लोगों को सस्ते भाव में रेता मिलने लगा था। तीन दिन से रेत की खदान बंद कर दी गई हैं जिसके कारण घर बनाने वाले लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और कईयों ने अपने मकान का काम मंहगे रेते के कारण रोक दिया है। करनाल से आने वाला रेता 45-50 रूपये फुट बिक रहा है। विक्की खुराना सरकार से मांग की है कि रेत की खदाने पुन: शुरू करवाई जाये ताकि लोग अपना मकान बनवा सकें और मजदूरों व मिस्त्रियों को काम मिल सके।
फोटो:2, जानकारी देते यूनियन के प्रधान विक्की खुराना व करनाल से आया रेता।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
बाराबंकी5जुलाई25* जनपद न्यायाधीश ने न्यायालय परिसर में किया वृक्षारोपण*
बाराबंकी5जुलाई25*बाराबंकी जेल का औचक निरीक्षण*
लखनऊ5जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखनऊ की कुछ अति महत्वपूर्ण खबरें