औरैया 16 नवंबर *खड़े ट्रक में घुसा तेज रफ्तार डंपर,चालक की मौत*
*परिचालक गम्भीर,केबिन काटकर निकाला गया शव*
*औरैया।* सदर कोतवाली के गांव मिहौली के पास हाइवे ओर खड़े ट्रक में पीछे से आ रहा एक तेज रफ्तार डंपर टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि डंपर का आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केबिन काटकर शव निकाला। केबिन में फंसे परिचालक को गम्भीर हालत में एम्बुलेंस से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बुधवार की सुबह नेशनल हाइवे पर मिहोली के पास के ट्रक खड़ा था। उधर बुंदेलखंड एक्सप्रेस से होकर आ रहा तेज रफ्तार डंपर पीछे से ट्रक में जा टकराया। टक्कर इतनी तेज थी कि आगे का पूरा हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद ट्रक चालक मौके से ट्रक लेकर निकल गया।पेट्रोलिंग कर रही यूपीडा की गाड़ी ने पुलिस को सूचना दीम सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव निकाला और गम्भीर घायल परिचालक को जिला अस्पताल भर्ती कराया। म्रतक चालक की पहचान फफूंद निवासी शिवप्रताप उर्फ भूरे लाल 32 वर्ष पुत्र गोविंद के रूप में हुई। परिचालक सतेंद्र पुत्र रामचंद्र ने बताया कि ट्रक हाइवे पर गलत लेन में खड़ा था जिस कारण हादसा हो गया। पुलिस ने परिजनो को सूचना दे दी है।
More Stories
रोहतास16अक्टूबर25*पंजाब के भटके वरिष्ठ व्यक्ति को आरपीएफ ने परिजनों से मिलाया*
इन्दौर16अक्टूबर25*इंदौर में किन्नर से रेप!*
भोपाल16अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मध्यप्रदेश की बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें