December 28, 2024

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 16 नवंबर *डीएम व एसपी ने गहनता से मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*

औरैया 16 नवंबर *डीएम व एसपी ने गहनता से मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*

औरैया 16 नवंबर *डीएम व एसपी ने गहनता से मतदान केंद्रों का किया निरीक्षण*

*औरैया 16 नवंबर,2022*- जिलाधिकारी प्रकाश चन्द्र श्रीवास्तव व पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने नगर पंचायत बिधूना व अछल्दा में निर्वाचन सम्पन्न कराये जाने के लिए बनने वाले मतदान केन्द्रों का भ्रमण कर गहनता से निरीक्षण किया।
उन्होंने उप जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी मतदान केन्द्र जर्जर हालत वाले भवन में नहीं होना चाहिए, यदि इस प्रकार का कोई ‌भवन है तो उसके बदलने के लिए प्रस्ताव आदि नियमानुसार तैयार कर समय से भिजवाया जाये जिससे उसके संबंध में कार्यवाही सुनिश्चित हो सके। जिलाधिकारी ने कहा कि मतदान केन्द्र के नजदीक ईंट पत्थर आदि पड़े हैं ‌तो उनको हटवा दिया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी ने अपनी आवश्यकतानुसार ईंट पत्थर भवन निर्माण आदि के लिए रखा है ‌तो उसे नोटिस देकर समय से हटवायें और‌ यदि समय से नहीं हटवाता है तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई ‌करे,ईंट-पत्थर किसी भी दशा में मतदान केन्द्रों के आसपास जमा नहीं रहने चाहिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (न्यायिक ) अब्दुल बासित, उप जिलाधिकारी बिधूना लवगीत कौर सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।

About The Author

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.