औरैया16नवम्बर*कृषि विज्ञान केंद्र औरैया के सौजन्य से किया गया किसान मेले का आयोजन।
किसान मेला जल शक्ति अभियान कृषि विज्ञान महर्षि फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लि. देवरपुर मैं किसान गोष्ठी द्वारा पोषण, जैविक और प्राकृतिक कृषि पद्धतियों के बारे में जागरूकता और संवर्धन आज दिनांक 16 नवंबर 2022 को सभी समूह की महिलाओं को मशरूम उत्पाद की विधि को बताया गया है और मशरूम को इस प्रकार उत्पन्न करने मैं पहले बीज को पानी में 12 से 13 घंटे भिगोकर उसके बाद बीज को पानी से निकालकर जमीन में बिखेर देते हैं और भुरभुरी मिट्टी मैं रख देते हैं मिट्टी को इकट्ठा करके किसी पॉलिथीन में बंद कर देते हैं और उसके बाद मशरूम 30 से 35 दिन में उत्पन्न हो जाती है यहां पर सभी उपस्थित समूह की महिलाएं और माननीय कृष्ण पति मिश्रा डी डी ओ डॉक्टर अनंत कुमार वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉक्टर आई पी सिंह उपस्थित रहे संवाददाता जूली इंडियन की रिपोर्ट
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*