झाँसी15नवम्बर*भण्डरा समिति के छत पर लगाई गई सूर्या प्लांट किसान हुए खुश।
झांसी 15 नवंबर। किसान सेवा सहकारी समिति भण्डरा में अब बिजली नही होने पर भी किसानों को बिजली आने का इंतजार नही करना पड़ेगा। किसान सेवा सहकारी समिति के अध्यक्ष करन सिंह पटेल ने बताया कि पहले बिजली की समस्या के चलते किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। लेकिन अब सहकारी समिति में सौर ऊर्जा प्लांट लग गया है जिसके चलते समिति अब आत्मनिर्भर हो गई है। जिससे समिति पर आने वाले किसानों को बिजली की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। किसानों ने इस कार्य की प्रदेश सरकार की भूरी भूरी प्रशंसा की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
More Stories
उन्नाव5जुलाई25*समाधान दिवस पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी व एसडीएम सफीपुर ने जनसुनवाई की।
उन्नाव5जुलाई25*डीएम एवम एसपी ने तहसील बांगरमऊ में बैठकर की जनसुनवाई।
मुम्बई5जुलाई25*मुंबई से बड़ी सियासी हलचल*20 साल बाद एक मंच पर राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे