झाँसी15नवम्बर*किसानों न्याय पंचायत स्तर पर बिजली शिविर लगाए जाने की मांग।
झांसी 15 नवंबर। ग्राम पंचायत ढ़करवारा में राधारमण बाजपेई की अध्यक्षता में क्षेत्र के किसानों की बैठक आहूत की गई। जिसमें युवा किसान नेता विनीत तिवारी ने कहा कि बिजली विभाग द्वारा किसानों का लगातार शोषण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सिंचाई के लिए कनेक्शन देने के नाम पर किसानों को बार बार बिजली कार्यालय के मुख्यालय पर बुलाया जाता है फिर भी समय से किसानों को कनेक्शन नही दिए जा रहे है। क्षेत्र के किसानों ने बैठक के दौरान एक आवाज में कहा कि न्याय पंचायत स्तर पर बिजली शिविर लगाकर सिंचाई के लिए विद्युत कनेक्शन दिए जाये। इस दौरान रमेश तिवारी, प्रेमनारान तिवारी, हितेंद्र बाजपेई, राहुल तिवारी, अशोक कुशवाहा प्रधान, केशव नारायणन, संतोष तिवारी, हर्ष तिवारी, सुरेन्द्र कुमार आदि मौजूद रहे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक

More Stories
नई दिल्ली २३ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर इतिहास की मुख्य घटनाओं सहित पञ्चांग – मुख्यांश ..*
कानपुर देहात २२ जनवरी २६*शासन के निर्देशानुसार डीएम के निर्देशन में चलाया जा रहा सड़क सुरक्षा माह
पूर्णिया बिहार21जनवरी 26* कस्बा के विकास को मिलेगा नया आयाम, विधायक नितेश कुमार का गर्म जोशी से इस्तकबाल