कानपुर15नवम्बर*कमिश्नरेट ने पुलिस को चार भागों में विभाजित किया
कानपुर आउटर जिले को कमिश्नरेट मे शामिल कर दिया गया है। कमिश्नरेट को चार जोन मे बांटा गया है। जिसमें 14 सर्किल के साथ 49 थाने होंगे। आउटर के थाने शामिल होने से कमिश्नरी में थानों की संख्या में इजाफा हुआ है।
आपको बता दे कि नई व्यवस्था में ईस्ट, वेस्ट, साउथ पूर्वी, के साथ एक नया सेंट्रल जोन भी बनाया गया है। कमिश्नरेट में ईस्ट जोन में चार सर्किल और 13 थाने, साउथ जोन में तीन सर्किल और 12 थाने , वेस्ट जोन में तीन सर्किल और 10 थाने, जबकि सेंट्रल जोन में चार सर्किल और 14 थानों को रखा गया है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा 4 नवंबर को आयुक्त प्रणाली के पुनर्गठन के संबंध में आदेश आए थे। कानपुर कमिश्नरेट में 11 एसीपी और 3 जोन थे। अब 4 जोन और 14 एसीपी के सर्किल बनाए गए। इस पुनर्गठित के दौरान दो तीन चीजों का ध्यान दिया गया है। जनता की सहूलियत के लिए कानपुर आउटर के एरिया को सम्मिलित करते हुए नए जोन बनाए गए।जोन के जो डीसीपी और एडिशनल डीसीपी के जोन में बनाया जाए। आज शाम 4 बजे से सभी अधिकारियों की अपने-अपने ने नियुक्ति वाली जगह पर ज्वाइन करने को कहा गया है। जो नए सर्किल बने हैं उसमें अधिकारियों के बैठने की व्यवस्था जल्दी ही की जाएगी। जब तक पूर्व स्थाई व्यवस्था नहीं होती, तब तक अस्थाई व्यवस्था से सभी अधिकारी अपना-अपना काम करेंगे।
बाइट- बी पी जोगदंड ( पुलिस कमिश्नर, कानपुर)
More Stories
दिल्ली06जुलाई25* एलजी ने EOL गाड़ियों के प्रतिबंध पर दिल्ली सरकार को लिखा पत्र
भोगनीपुर06जुलाई25* विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चापारघाटा
बिजनौर06जुलाई25*वक़्फ़ एवं हज राज्य मंत्री दानिश आजाद ने किया वृक्षारोपण