पंजाब 15 नवंबर *साहब सिंह की हत्या के मामले की जांच एसपी हैडक्वाटर कर रहे हैं, परिवार वालों ने अबोहर कचहरी के बाहर लगाया धरन
अबोहर, 15 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना पुलिस द्वारा साहब सिंह द्वारा आत्महत्या करने के आरोप में ससुराल पक्ष के खिलाफ 306 का मामला दर्ज किया था। आरोपियों के परिजनों द्वारा इस मामले की जांच कराने के लिए फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह को प्रार्थना पत्र लिखकर मांग की थी। मामले की जांच एसपी हैडक्वाटर मोहन लाल कर रहे हैं। जांच में जाने की बजाये मृतक के परिवार वालों ने कोटकपूरा आकर आज कचहरी के बाहर धरना देते कहा कि हमें जांच नहीं इंसाफ चाहिए। इस मौके पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह ने परिवार वालों से बात कर धरने को उठवाया और विश्वास दिलाया कि हम आपके साथ खड़े हैं। मामले की जांच जारी है।
गौरतलब है कि 39 वर्षीय भाई साहिब सिंह पुत्र केवल सिंह निवासी कोटकपूरा 11 अक्टूबर को अबोहर अपनी पत्नी व बच्चों को मिलने के लिए आया था लेकेिन उसके ससुराल वालों ने उसे उसके बच्चों से नहीं मिलने दिया क्योंकि उसकी पत्नी घरेलू विवाद के चलते पिछले 7 महीने से अपने मायके आई हुई थी जिसको लेकर वह परेशान चल रहा था बच्चों से न मिलने देने से आहत होकर उसके ससुराल के घर के आगे ही खुद को आग लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया यहां कुछ लोगों ने उसे बचा लिया लेकिन इस दौरान वह झुलस गया जिसकी बाद में 13 अक्टूबर को बठिंडा में इलाज के दौरान मौत हो गई ।
फोटो:5, धरने पर बैठे परिजन।
TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR
More Stories
लखनऊ6अगस्त25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर 2.00 बजे की बड़ी खबरें……………….*
कानपुर नगर6अगस्त25*पूर्व की सरकारों की ही तरह मौजूदा सरकार की शर्मनाक स्थिति, विभाग के भ्रष्टाचारी अधिकारियों ने बना दी है*
अयोध्या6अगस्त25*राम लला की राखी पहुंची अयोध्या, लखनऊ से पहुंची है