[15/11, 16:31] Ankur Gupta Bidhuna: शिक्षकों का अबतक का सबसे बड़ा धरना प्रदर्शन आज।
लखनऊ-पुरानी पेंशन बहाली की मांग पूरी हो… धरना शुरू
प्रदेश भर से हजारों शिक्षक ईको गार्डन पहुंचना शुरू!
अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आवाहन पर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के तत्वाधन में पुरानी पेंशन बहाली सहित अन्य चार सुत्रीय मांग को लेकर आज15 नवम्बर को लखनऊ के ईको गार्डन पार्क में एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय धरना शुरू।
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[15/11, 16:46] Ankur Gupta Bidhuna: बिग ब्रेकिंग न्यूज लखनऊ :-
प्यार में मिला धोखा तो युवती ने गोमती नदी में लगाई छलांग!
गोमती नदी में कूदकर युवती ने खुदकुशी करने का किया प्रयास!
रिवर फ्रंट पर मौजूद गोताखोरों ने कड़ी मेहनत कर युवती की बचाई जान!
गोताखोरों के अनुसार पानी में कूदने के बाद युवती काफी देर तक करती रही संघर्ष!
मौके पर मौजूद गोताखोरों ने युवती को पानी से निकालने के बाद पुलिस को दी सूचना!
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुची स्थानीय पुलिस !
लखनऊ के विकासखंड की रहने वाली है युवती!
युवती के मुताबिक सौरभ नाम के युवक से करती थी प्रेम!
बीते दिनों सौरभ से किसी बात को लेकर हुआ था झगड़ा, जिसके चलते युवती ने अपनी जीवन लीला को समाप्त करने के लिए उठाया यह कदम !
एक साल से सौरभ के साथ चल रहा था प्रेम प्रसंग का मामला l
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[15/11, 16:49] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ:-
*लखनऊ मे 5 एसीपी के किए गए तबादले*
लखनऊ ग्रामीण बख्शी का तालाब सर्किल की CO रहीं श्रीमती नवीना शुक्ला को एसीपी महिला अपराध एवं सुरक्षा बनाया गया है।
CO मलिहाबाद रहे योगेंद्र सिंह को एसीपी साइबर सेल लखनऊ बनाया गया है।
एसीपी काकोरी रहे अनिंद्य विक्रम सिंह को एसीपी मलिहाबाद बनाया गया।
एसीपी साइबर सेल रहे दिलीप कुमार सिंह को एसीपी काकोरी की कमान सौंपी गई है।
एसीपी आलमबाग/ लाइन रहे अमित कुमावत को एसीपी बीकेटी/लाइन बनाया गया है!
*लखनऊ में शहर से लेकर ग्रामीण तक अब कमिश्नरेट व्यवस्था आलमबाग और निगोहा सर्किल किए गए हैं समाप्त।*
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
[15/11, 17:21] Ankur Gupta Bidhuna: लखनऊ-
मदरसो की सर्वे पर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह का बयान-
मदरसों की सर्वे की रिपोर्ट शासन में पहुंच चुकी- धर्मपाल
बिना रजिस्ट्रेशन वाले भी कई मदरसे पाए गए हैं- धर्मपाल
CM के साथ बैठक के बाद निर्णय लेंगे- धर्मपाल सिंह
फर्जी मदरसों पर भी फैसला लिया जाएगा- धर्मपाल सिंह।
उपचुनाव में तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेंगे- धर्मपाल
परिस्थितियों को देखते हुए अपर्णा यादव प्रचार करेंगी- धर्मपाल
मैनपुरी से रघुराज शाक्य ही चुनाव जीतकर आएंगे- धर्मपाल
रिपोर्ट-अंकुर गुप्ता
More Stories
नई दिल्ली26दिसम्बर24*मौसम विभाग ने दी चेतावनी,कई राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया ।
रायबरेली26दिसम्बर24*मऊ गांव के जमीनी विवाद में अज्ञात सहित 34 लोगों पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।