पंजाब14नवम्बर*नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर ले जाने वाला आरोपी काबू, पुलिस रिमांड पर
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना 2 के प्रभारी हरप्रीत सिंह, एएसआई मनजीत सिंह व अन्य पुलिस पार्टी ने नाबालिग लडक़ी को बहला फुसला कर भगा ले जाने वाले आरोपी प्रदीप कुमार पुत्र लालचंद वासी ठाकर आबादी गली नं. 13 अबोहर को काबू करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने लडक़ी को काबू किया है। आरोपी को न्यायाधीश लखबीर सिंह की अदालत में पेश किया गया जहां से उसे पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने बताया कि लडक़ी के 164 के बयान अदालत में करवाये जाये व मैडीकल करवाने के बाद धारा में बढ़ौतरी की जा सकती है। मिली जानकारी अनुसार लडक़ी के पिता ने नगर थाना 2 पुलिस को दिये बयानों में मुकदमा नं. 91, 12.11.2022, भांदस की धारा 363, 366ए के तहत उनकी नाबालिग लडक़ी संजु काल्पनिक नाम को बहला फुसला कर ले जाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।
फोटो:1, बरामद लडक़ी व जानकारी देती पुलिस।

More Stories
कानपुर नगर 2सितम्बर 25*शिवराजपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली एक युवती ने आर्य समाज से युवक के साथ की शादी।
अयोध्या 2सितम्बर 25*कभी कभी पहाड की खुदाई करने पर चुहिया निकलती है यह कहावत इस इस समय रुदौली रेंज में चरितार्थ हो रही है*
नई दिल्ली 02 सितम्बर 25*यूपीआजतक न्यूज़ चैनल पर शाम की देश राज्यों से बड़ी खबरें