पंजाब14नवम्बर*नगर थाना पुलिस ने 4 जुआरियों पर मामला दर्ज किया, 3 काबू किए, जमानत पर रिहा
अबोहर, 14 नवंबर (शर्मा/सोनू): फिरोजपुर के आईजी जसकरण सिंह, फाजिल्का के एसएसपी भूपिंद्र सिंह के दिशा निर्देशों पर एसपीडी गुरविंद्र सिंह संघा, डीएसपी बल्लुआना विभोर शर्मा, डीएसपी अबोहर कैलाश चंद्र शर्मा द्वारा जिले को नशामुक्त करने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत उनके दिशा निर्देशों का पालन करते हुए नगर थाना के प्रभारी गुरमीत सिंह, एएसआई कुलविंद्र सिंह व अन्य पुलिस पार्टी को गुप्त सूचना मिली कि सुंदर नगरी गली नं. 3 में एक घर में बैठकर जुआ खेलते हैं। लाखों रूपये का जुआ खेला जाता है। पुलिस ने मौके पर छापा मारा जहां पर दीपक कुमार पुत्र हरीकृष्ण वासी इंदिरा गली नं. 2, अशोक कुमार पुत्र खुशहाल चंद नानक नगरी अबोहर, संजू पुत्र वैजनाथ वासी गली नं. 6, नई आबादी अबोहर को मौके से काबू किया जबकि एक आरोपी डिप्टी बजाज पुत्र चिमन लाल मौके से फरार हो गया। आरोपियों से 46 हजार 550 रूपये व मोबाईल बरामद किये गये। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया। पकड़े गए आरोपियों को जमानत पर रिहा किया गया। मामले की जांच जारी है।
फोटो:4, आरोपी व पुलिस पार्टी।
More Stories
चन्दौली26दिसम्बर24*जिला / शहर कांग्रेस कमेटी का संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा।
पटना26दिसम्बर24*BPSC के अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, पुलिस ने छात्रों को दौड़ा- दौड़ाकर पीटा*
जोधपुर26दिसम्बर24*हेमलता चौधरी प्रदेश कांग्रेस कमेटी में*सचिव नियुक्त* ।