औरैया 11 नवंबर *चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात व नकदी पर हाथ किये साफ*
*चोर चोरी की घटनाओं को लगातार अंजाम देकर पुलिस को दे रहे चुनौती*
*औरैया।* शहर में इन दिनों चोरों की पौ-बारह बनी हुई है और वह लगतार कभी छोटी तो कभी बड़ी चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दे रहे है। पिछले एक महीने में शहर में करीब आधा दर्जन चोरी की घटनायें सामने आई है। जिनमें से पुलिस अभी सिर्फ एक-दो घटनाओं का ही खुलासा कर सकी थी कि चोरों ने शहर के सबसे घने मोहल्ले ब्रम्हनगर में दिन दहाड़े एक किराये के मकान में रह रही शिक्षिका के सूने घर में जीने के रास्ते उतरकर लाखों के जेबर व नगदी पर हाथ साफ कर दिया। मकान मालिक के भी घर पर न होने से अभी यह स्पष्ट न हो सका है कि उनके यहां भी चोरी हुई है या नही। फिलहाल सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
आपको बताते चलें कि पड़ोसी जनपद कानपुर देहात के पुखरांया निवासी मीरा शुक्ला पत्नी संजीव शुक्ला सदर ब्लाक के ग्राम सुन्दरीपुर मेें शिक्षिका है। वह ब्रम्हनगर में ही अमरनाथ मिश्रा के मकान में किराये पर अकेली रहती है। शुक्रवार के मकान मालिक अमरनाथ परिजनों सहित बाहर गये हुए थे और वह अपने कमरे में ताला डालकर विद्यालय पढ़ाने गई थी। जब वह विद्यालय से वापस आई तो देखा कि मैन गेट समेत अन्दर के ताले भी टूटे हुए पड़े थे और सामान बिखरा पड़ा था। जिस पर उन्हें चोरी की जनकारी हुई और उन्होंने पुलिस को सूचना दी। बताया कि अमरनाथ मिश्रा के यहां भी चोरी हुई है या नहीं यह तो उनके आने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन चोरों ने जीने के रास्ते से उतरकर उनके यहां से अलमारी में रखे जेबर व नगदी समेत करीब 35 लाख की चोरी कर ली। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर चोरों की तलाश भी शुरू कर दी है।

More Stories
बांदा3दिसम्बर 25*खेत गए युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
बाँदा 3दिसम्बर 25*युवक-युवतियों ने एकजुट होकर डिजिटल हिंसा पर जताया विरोध
बाँदा 3दिसम्बर 25*जिलाधिकारी जे0रीभा ने जिला चिकित्सालय (महिला) बांदा का औचक निरीक्षण किया गया।*