कौशाम्बी11नवम्बर*शादी के लिए इकट्ठा किए गए लाखो की नगदी जेवर उठा ले गए चोर*
*पहले भी हो चुकी है कई चोरी की घटनाओ के खुलासे में पुलिस है बिफल*
*कोखराज क्षेत्र में पुलिस पस्त चोर मस्त*।
*कल्याणपुर कौशांबी ।* कोखराज थाना क्षेत्र में चोर गिरोह के सदस्यों के हौसले बुलंद है गिरोह के सदस्य आएं दिन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं खुलासे के नाम पर पुलिस लकीर पीटती रह जाती है किसी भी घटना का खुलासा पुलिस नहीं कर पा रही है बीती रात फिर एक घर के दरवाजे का ताला तोड़कर भीतर घुसे चोर लाखों रुपए कीमत के सोने के जेवर और नकदी उठा ले जाने में सफल रहे हैं पूर्व की घटनाओं के खुलासे पुलिस नहीं कर सकी है जिससे क्षेत्र के लोगों का पुलिस से खुलासे के प्रति विश्वास उठता जा रहा है
थाना कोखराज के टेडीमोड शहजादपुर चौकी अंतर्गत ग्राम अहिरारा में कंधई त्रिपाठी के यहां आज रात्रि में चोर दरवाजा का ताला तोड़ कर घर के भीतर घुसे और गृहस्वामी के घर में रखा 50 हजार नगदी और लगभग 4 लाख के सोने के गहने को बेखौफ चोर चुरा ले गए।
गृहस्वामी की लड़की की शादी होने वाली थी।धीरे धीरे शादी का सामान वह इकट्ठा कर रहे थे घर में चोरी होने के बाद अब बेटी की शादी कैसे होगी गरीब ब्राह्मण का भविष्य अब गर्त में है थाना क्षेत्र में इस समय चोरों के हौसले बुलंद है।क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं होती रहती है ।पुलिस रात भर गस्त करती है ।लेकिन फिर भी चोर चोरी करने में सफल हो रहे है।
इसी तरह पिछले हफ्ते जीटी रोड कल्याणपुर में कई शटर के ताले तोड़ कर लाखों रुपए का मॉल चोर उठा ले गए। इसके पहले भी कल्याणपुर और उसके आसपास चोरी की कई घटनाएं हो चुकी हैं जिसका कोई सुराग नहीं लगा यही हाल रहा तो चोरों के हौसले और बढ़ते जाएंगे अब तो ठंडी शुरू हो गई है लोग अपने घरों के अंदर सोते रहेंगे।और चोर अपना काम करेंगे।ऐसी स्थिति में हमे सजग रहना पड़ेगा अपने जान मॉल की सुरक्षा स्वयं करना होगा
More Stories
कौशांबी9अगस्त25*पुलिस मुठभेड़ के दौरान तमंचा बाइक के साथ एक अभियुक्त गिरफ्तार*
कौशांबी9अगस्त25*भारी पुलिस बल के साथ एसपी ने कस्बा मंझनपुर में किया फ्लैग मार्च*
कौशांबी9अगस्त25*लम्बित विवेचनाओं के सम्यक, समयबद्ध और गुणवत्तापरक निस्तारण हेतु निर्देश*