पंजाब07नवम्बर*गुरूद्वारा संगतसर व गुरूद्वारा नानकसर टोभा द्वारा निकाला गया भव्य नगर कीर्तन
अबोहर, 07 नवंबर (शर्मा/सोनू): नई आबादी कंधवाला रोड स्थित गुरूद्वारा संगतसर द्वारा श्री गुरू नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में पहली बार भव्य नगर कीर्तन निकाला गया। इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के नेता दीप कम्बोज, पंकज नरूला द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया गया। नगर कीर्तन में गुरूद्वारा के प्रधान कुलदीप सिंह, कमेटी के सदस्य बलवंत सिंह, बिक्र सिंह, मनमोहित सिंह, मनप्रीत सिंह, राहुलदीप सिंह, वरियाम सिंह, अरमिंद्र सिंह, बलजीत सिंह, मनजीत सिंह, सुखमंदर सिंह सग्गु, स्वर्णजीत, गुरमिंद्र सिंह, वार्ड नं. 23 की पार्षद रेणू बाला, आरती बेदी, रॉकी बेदी के अलावा भारी संख्या श्रद्धालुओं ने हिस्सा लिया। यह यात्रा गुरूद्वारा नानकसर से शुरू होकी रिद्धी सिद्धी होती हुई कंधवाला बाईपास से होती हुई अजीमगढ़ पहुंची, इसके बाद गौशाला रोड, तारा स्टेट अबोहर, वापिस गुरूद्वारा संगतसर पहुंची।
आज सोमवार को गुरूद्वारा नानकसर टोभा द्वारा शोभायात्रा निकाली गई जो शहर के मुख्यमार्गों से होती हुई वापिस गुरूद्वारा पहुंच कर सम्पन्न हुई। शोभायात्रा में गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान व कमेटी सदस्यों सहित सैंकड़ों श्रद्धालु शामिल हुए।
फोटो:2, नगर कीर्तन में भाग लेते श्रद्धालु।
More Stories
रीवा मध्यप्रदेश14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रीवा की कुछ बहुत ही महत्वपूर्ण खबरें
रीवा14अक्टूबर25**₹600 की बेइज़्ज़ती — दिव्यांग दीपक गुप्ता का सवाल, मंत्री जी ज़रा अपने माता-पिता से पूछिए क्या इतने में जीवन चल सकता है?**
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*