जोधपुर07नवम्बर*नई सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण और भामाशाह सम्मान।
भारत विकास परिषद जोधपुर मुख्य शाखा द्वारा दीपावली स्नेह मिलन, भामाशाह सम्मान और द्वितीय आम सभा का आयोजन माननीय राज्य सभा सांसद श्री राजेंद्र गहलोत तथा भामाशाह श्रीमती लीला देवी मूंदड़ा के आतिथ्य में स्वास्थ्य साधना केंद्र में संपन्न हुआ। स्व बद्रीदास जी मूंदडा द्वारा भेंट की गई, नई सोनोग्राफी मशीन का लोकार्पण परिषद द्वारा संचालित रेडिओग्राफि और डाऐग्नॉस्टिक लैब, गीता-भवन में अतिथियों द्वारा किया गया। अध्यक्ष श्रीमती अर्चना बिरला ने बताया कि इस नई मशीन द्वारा कलर डॉपलर, कलर सोनोग्राफी इत्यादि उचित दर पर हो सकेगी। सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने अतिथियों को लैब का अवलोकन करवाया। राजेंद्र गहलोत ने परिषद द्वारा संचालित डायग्नोस्टिक लैब में उपलब्ध मशीनों द्वारा विभिन्न प्रकार की सेवाओं की सराहना की जो की मरीज को उचित दरों पर उप्लब्ध है। कार्यक्रम में भामाशाह श्रीमती लीला देवी मूंदड़ा का सम्मान राज्यसभा सांसद राजेन्द्र गेहलोत द्वारा अंगवस्त्र, शाल पहनाकर तथा मोमेंटो द्वारा किया गया। अन्य भामाशाह डॉ के एस राजपुरोहीत, डॉ डी एल माथुर, श्रीमती चान्द सिंघल और श्री शशांक माहेश्वरी को भी अंग वस्त्र, शॉल और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। राजस्थान पस्चिम प्रांत के प्रांतीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने परिषद द्वारा चलाई जा रही विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और उपस्थित जनसमूह को मार्गदर्शन दिया। प्रो डी एल माथुर, रामाकिशन भूतड़ा, प्रो वी डी दवे, डॉ प्रभात माथुर, सचिव सुरेश भूतडा, सुरेन्द्र राज मेहता, उपाध्यक्ष किशन दास बिड़ला, महिला प्रमुख संध्या दवे, कोषाध्यक्ष अशोक व्यास, इंचार्ज डॉ अश्विनी श्रीमाली, सह सचिव अजय माथुर, सीताराम राठी, ज्योति प्रकाश अरोड़ा, दिनेश शर्मा, उमा काबरा और परिषद के सद्स्य परिवार सहित उपस्थित रहे। भामाशाह लीला देवी पत्नी स्वर्गीय बद्री दास जी मूंदड़ा के परिवार के सदस्य भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहे। कार्यक्रम के सांस्कृतिक समारोह में सदस्यों द्वारा कविता पाठ, भजनों और बच्चों द्वारा नृत्य सन्गीत की आनन्दमयी प्रस्तुति दी गई। सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने वर्ष भर शाखा द्वारा किये गये सेवा, संस्कार इत्यादि कार्यों के बारे में सदन को अवगत कराया। कोषाध्यक्ष अशोक व्यास ने शाखा का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।कार्यक्रम में मंच संचालन कमला केला द्वारा किया गया तथा प्रांतीय प्रकल्प प्रभारी डॉ प्रभात माथुर ने सहयोग किया।
श्रीमती अर्चना बिड़ला अध्यक्ष
सुरेश चन्द्र भूतड़ा सचिव
अजय माथुर सम्पर्क प्रभारी।
More Stories
आगरा17अक्टूबर25*ऑथेंटिक साउथ इंडियन रेस्टोरेंट का प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल जी ने फीता काटकर उद्घाटन किया
वाराणसी17अक्टूबर25*वाराणसी में महिला थाना कोतवाली की प्रभारी को एंटी करप्शन टीम ने 10 हजार की रिश्वत लेते पकड़ लिया
लखीमपुर खीरी17अक्टूबर25*लखीमपुर खीरी की आज की कुछ अन्य प्रमुख खबरें-