October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 06 नवंबर। ट्रकों से सीधे राशन डीलर के यहां पहुंचने लगी राशन सामग्री।

झांसी 06 नवंबर। ट्रकों से सीधे राशन डीलर के यहां पहुंचने लगी राशन सामग्री।

झांसी 06 नवंबर। ट्रकों से सीधे राशन डीलर के यहां पहुंचने लगी राशन सामग्री।

राशन विक्रेताओं को अब सरकार द्वारा एक और सहूलियत दी गई है। जिसके चलते खाद्यान्न का उठान करने के लिए राशन विक्रेता को परेशान नहीं होना पड़ रहा है। प्रदेश सरकार के द्वारा सीधे कार्ड धारकों को बांटा जाने वाला राशन राशन विक्रेता की चयनित दुकानों पर पहुंचाया जाने लगा है। एफसीआई माल गोदाम से गांव गांव राशन विक्रेताओं के यहां माल की सीधी सप्लाई सरकार द्वारा ट्रकों के माध्यम से की जा रही है। रविवार को ग्राम हरपुरा के राशन विक्रेता कल्लू कुशवाहा एवं राजू कुशवाहा की मौजूदगी में ट्रक के द्वारा लाए गए राशन खाद्यान्न को राशन विक्रेता के सामने तौल करने दिया गया है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar