October 17, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 05 नवंबर *अबोहर में नहीं दिखा पंजाब बंद कर असर

पंजाब 05 नवंबर *अबोहर में नहीं दिखा पंजाब बंद कर असर

पंजाब 05 नवंबर *अबोहर में नहीं दिखा पंजाब बंद कर असर
अबोहर, 05 नवंबर (शर्मा/सोनू): अमृतसर में हिंदू नेता सुधीर सूरी की हत्या के विरोध में हिंदू संगठनों द्वारा पंजाब बंद का ऐलान किया गया था लेकिन इसका अबोहर शहर में कोई असर नहीं दिखा। सभी बाजार आम दिनों की भांति खुले हुए थे। यहां तक कि आम दुकानदारों के अलावा हिंदु नेता सुनील वधवा के साथ अन्य नेताओं की दुकानें भी खुली देखी गईं। इधर हिंदू संगठनों द्वारा रोष मार्च निकाला गया और हत्या के आरोपियों पर कड़ी कार्यवाई की मांग की गई।
फोटो:2, रोष मार्च निकालते हिंदू संगठन व खुली दुकानें।

Taza Khabar