[03/11, 20:02] surendra duvedi: झांसी। ग्राम पंचायत पठा निवासी सचिन अहिरवार पुत्र रामलाल ने उपजिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि पिता के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संबंधित ग्राम के सचिव को आनलाइन आवेदन करके ओपीटी भेजी गई लेकिन एक सप्ताह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नही किया गया है दिए गए प्रार्थना पत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है। उपरोक्त जानकारी ग्राम पठा के किसान नेता राजाराम राजपूत ने प्रेस को दी है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
[03/11, 20:03] surendra duvedi: झांसी 03 नवंबर । ग्राम पंचायत मथूपुरा के पास बने कुडार बांध से निकली माइनर को दस नवंबर से चालू करने के लिए सिंचाई विभाग द्वारा रोस्टर प्रणाली तैयार करने के लिए संबंधित ग्रामों के प्रधानों से प्रार्थना पत्र भेजने को विभाग द्वारा कहा गया है। जिससे ग्राम पंचायत पठा के प्रधान शुभम् गुप्ता ने संबंधित सिंचाई विभाग पंचम के अधिकारियों को प्रार्थना पत्र भेजकर नहर चालू करने से पहले साफ सफाई व झाड़ झकडों को हटाए जाने एवं जगह-जगह कटी पड़ी माइनर के कुलावा भरे जाने के साथ 8 नवंबर से नहर को चालू करने की मांग की है। जिससे क्षेत्र के ग्रामों के किसान अपने अपने खेतों का पलेवा समय से कर सकेंगे।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
[03/11, 20:03] surendra duvedi: झांसी 03 नवंबर। ग्राम पंचायत पठा निवासी सचिन अहिरवार पुत्र रामलाल ने उपजिलाधिकारी के नाम दिए ज्ञापन में बताया कि पिता के नाम का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के लिए संबंधित ग्राम के सचिव को आनलाइन आवेदन करके ओपीटी भेजी गई लेकिन एक सप्ताह बाद भी मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नही किया गया है दिए गए प्रार्थना पत्र में मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने की मांग की है। उपरोक्त जानकारी ग्राम पठा के किसान नेता राजाराम राजपूत ने प्रेस को दी है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।
[03/11, 20:04] surendra duvedi: झांसी 03 नवंबर। ग्राम पंचायत पठा में लगी सूर्या लाइटों में से गत दिवस की रात्रि में अज्ञात चोरों द्वारा दो बैट्रियां चोरी कर ली गई है। ग्राम प्रधान शुभम् वैध ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ बैटरी चोरी का मामला दर्ज करने की मांग की है।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

More Stories
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर काशी में इतिहास रचेगी ऑल वुमेन पुलिस परेड, 400 महिला पुलिसकर्मी लेंगी हिस्सा*
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर वाराणसी जोन में हाई अलर्ट, ड्रोन से निगरानी और सघन चेकिंग से कसी सुरक्षा, ADG पियूष मोर्डिया ने खुद संभाली कमान*
अयोध्या २४ जनवरी २६*रामनगरी में अवैध खनन पर प्रशासन की बड़ी कार्रवाई, बिल्डर ग्रुप पर 1.52 करोड़ की आरसी जारी*