राजगढ़31अक्टूबर*राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर पूरे जिले मे दौड़ का आयोजन किया गया।
*राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर देश की एकता अखंडता और सुरक्षा की भावना को मजबूती प्रदान करने के लिए, राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों तथा एजेंसियों द्वारा 31 अक्टूबर 2022 की प्रातः काल में पूरे जिले मे दौड़ का आयोजन किया गया।*
*ठाकुर हरपाल सिंह परमार*
गौरतलब है कि दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को स्वर्गीय सरदार वल्लभभाई पटेल “लौह पुरुष” के अवतरण तिथि को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस मौके पर जिला मुख्यालय पर स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय में मौजूद समस्त स्टाफ एवं समस्त अनुभाग सहित समस्त थाना क्षेत्र भी स्टॉफ को एकता एवं अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस अवसर पर जिला मुख्यालय पर पुलिस अधीक्षक अवधेश कुमार गोस्वामीजी (भापुसे) एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनकामना द्वारा एवं समस्त अनुविभागीय अधिकार पुलिस ने अनुभाग स्तर पर सहित समस्त थाना प्रभारियों के द्वारा अपने थाना स्तर पर मौजूद बल को लौह पुरुष स्वर्गीय श्री सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों के द्वारा देश की एकता की भावना को संभव बनाने के लिए एवं देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना पूर्ण योगदान देने हेतु शपथ दिलाई गई।
इसके साथ ही जिला मुख्यालय सहित सभी थाना क्षेत्र मे भी राष्ट्रीय एकता, अखंडता के लिए मार्च पास्ट एवं दौड़ का आयोजन भी किया गया, दौड़ मे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागियों को पुरुष्कृत कर सम्माननीत किये गये।
More Stories
नई दिल्ली15अक्टूबर25*दिल्ली के रेलवे स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट बंद, मोबाइल एप और ऑटोमैटिक टिकट वेंडिंग मशीन से भी नहीं मिलेगा*
कानपुर देहात15अक्टूबर25*ग्राम पंचायत सरियापुर में मिशन शक्ति अंतर्गत ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन*
अयोध्या15अक्टूबर25*यौमे मजाज पर मुशायरा 18 अक्टूबर को