औरैया31अक्टूबर*ऑक्सफोर्ड शिक्षा समिति ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई
आज दिनांक 31 अक्टूबर 2022 को संस्था ऑक्सफोर्ड शिक्षा प्रसार संस्थान द्वारा संचालित माधव हैप्पी ओल्ड एज होम आनेपुर औरैया में सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की जयंती पर (एन टी पी सी) औरैया से जागृति महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री सरोज अहलवात वाह समाज कल्याण विभाग से समाज कल्याण सहायक सुश्री रश्मि जी ने सरदार वल्लभभाई पटेल जी की प्रतिमा पर सर्वप्रथम दीपप्रज्वलन कर माल्यार्पण किया उसके उपरांत वृद्ध आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल जी ने आए हुए एन टी पी सी के समस्त आगंतुकों का स्वागत किया साथ ही सरदार वल्लभ भाई पटेल जी के जीवन के चरित्रों के बारे में अवगत कराया इसी बीच जागृति महिला मंडल की अध्यक्षा जीने समस्त वृद्धजनों के मध्य संबोधित करते हुए भावुक हो गई और कहा कि मेरे व मेरे टीम के द्वारा वृद्ध आश्रम परिवार के लिए जो भी हो सकेगा मैं हमेशा करती रहूंगी इसके उपरांत सभी वृद्ध जनों को फल वितरित कर आशीर्वाद प्राप्त किया इसी बीच समस्त वृद्ध जनों ने भगवान श्री कृष्ण जी को ध्यान में रखते हुए भजन के बोल राधे राधे राधे बरसाने वाली राधे भजन पर अद्भुत नृत्य किया कार्यक्रम में उपस्थित एनटीपीसी औरैया अध्यक्ष मिस सरोज अहिरवार मिस निधि पांडे निहारिका शुक्ला मिस नीतू अरोरा मिस मंजू मौर्य समाज कल्याण सहायक रश्मि सिंह श्रद्धा आश्रम प्रबंधक नरेंद्र पाल हिमांशु मिश्रा हरदीप आदि मौजूद रहे
More Stories
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया
अंतर्राष्ट्रीय 15अक्टूबर 25*ग्रामीण महिला दिवस हर साल 15 अक्टूबर को दुनिया भर में मनाया जाता है
लखनऊ 15अक्टूबर 25 सुबह 7.30 बजे की बड़ी खबरें……………….*