October 15, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया 29 अक्टूबर *सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

औरैया 29 अक्टूबर *सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

औरैया 29 अक्टूबर *सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का हुआ आयोजन*

*औरैया 29 अक्टूबर 2022*- माननीय मुख्यमंत्री द्वारा 2 अक्टूबर 2022 को उच्च स्तरीय बैठक में सड़क सुरक्षा के समस्त संभव प्रयास करते हुए दुर्घटनाओं एवं उनमें होने वाली मृत्यु को रोकने के लिए दिए गये निर्देशों के क्रम में सड़क सुरक्षा जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन सदर तहसील में एआरटीओ रेहाना बानो के द्वारा किया गया।
इस कार्यक्रम में सदर ब्लाक के आसपास के ग्राम प्रधान, बीडीसी, ट्रैक्टर स्वामी एवं ट्रैक्टर चालकों को आमंत्रित करते हुए यातायात जागरूकता के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के तहत एआरटीओ रेहाना बानो ने यातायात नियमों के बारे में जागरूक करते हुए कहा कि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में माल वाहनों के द्वारा सवारी ढोने का प्रयोग न किया जाए। उन्होंने बताया कि ट्रैक्टर ट्राली मुख्य रूप से कृषि कार्य हेतु पंजीकृत किए जाते हैं, इसलिए इनसे सिर्फ माल ढुलाई का काम किया जाए, ट्रैक्टर ट्राली में रिफ्लेक्टिव टेप का प्रयोग अवश्य किया जाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग कदापि न किया जाए, वाहन चलाते समय यातायात नियमों का पालन किया जाए, शराब पीकर वाहन न चलाया जाए, सड़क के किनारे अवैध पार्किंग न किया जाये। उन्होंने कहा कि विकासखंड के सभी ग्राम प्रधान अपने ग्राम सभा क्षेत्र के अंतर्गत ट्रैक्टर के वाहन स्वामियों व चालकों को यातायात नियमों के बारे में जागरूक करने में सहयोग प्रदान करें और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने हेतु जागरूक करें। इसके साथ ही तहसील में उपस्थित समस्त प्रधानों को यातायात पुस्तिका का आवंटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सदर मनोज कुमार सिंह, क्षेत्राधिकारी पुलिस प्रदीप कुमार, खंड विकास अधिकारी सदर सर्वेश रवि, टीएसआई कायम सिंह व उनकी टीम, प्रवर्तन सिपाही अजय सिंह, प्रमोद कुमार सहित ग्रामीण क्षेत्रों के प्रधान आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ पत्रकार दिलीप गुप्ता द्वारा किया गया।