औरैया27अक्टूबर*रंगदारी नहीं देने पर 3 लोगों को मारपीट कर किया लहूलुहान*
*जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार*
*औरैया।* कोतवाली क्षेत्र के दिबियापुर बाईपास नरोत्तमपुर मोड़ के समीप गुरुवार की शाम प्रॉपर्टी डीलरों दो पर रंगदारी मांगी नहीं देने पर पीछे से हमला करते हुए धारदार हथियार से मारपीट कर दो लोगों ने लहूलुहान कर दिया इसके साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई पुलिस ने घायलों को इलाज एवं डॉक्टरी परीक्षण के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया।
कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नरोत्तम पुर निवासी अमित कुमार 27 वर्ष पुत्र अमर सिंह अनिल कुमार 26 वर्ष पुत्र राम की वह विकास पाल 25 वर्ष पुत्र सत्य नारायण प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं गुरुवार की शाम वह स्थानीय दिबियापुर बाईपास रोड स्थिति कस्टमर को प्लाट दिखाकर मोटर साइकिल से वापस अपने घर लौट रहे थे, उसी समय नामजद राजा पोरवाल एवं उसके एक अज्ञात साथी ने रंगदारी मांगी जिसे उपरोक्त लोगों ने देने से इनकार कर दिया, और बाइक द्वारा वापस अपने गांव नरोत्तमपुर जाने लगे। जैसे ही वह लोग दिबियापुर बाईपास नरोत्तमपुर मोड़ के समीप पहुंचे, तभी आरोपी पीछे से मोटरसाइकिल द्वारा आये और धारदार हथियार से हमला करते हुए लहूलुहान कर दिया। इसके अलावा वह लोग जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गये। मामले की रिपोर्ट लिखाने के लिए कोतवाली में तहरीर दी गई है। पुलिस ने घायलों को मेडिकल जांच एवं इलाज के लिए जिला संयुक्त चिकित्सालय भेज दिया, जहां पर उनका इलाज चल रहा था।

More Stories
लखनऊ २४ जनवरी २६*यूपी आजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें………….
कानपुर मगर २४ जनवरी २६*एसआईआर**चल न सकीं तो अधिकारी पहुंचे घर, 93 वर्षीय मतदाता की वहीं हुई सुनवाई*
वाराणसी २४ जनवरी २६*गणतंत्र दिवस पर काशी में इतिहास रचेगी ऑल वुमेन पुलिस परेड, 400 महिला पुलिसकर्मी लेंगी हिस्सा*