*?️Breaking news-*
फतेहपुर26अक्टूबर*उत्कृष्ट कार्य के लिए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि विजयीपुर हुए सम्मानित…..?*
*फतेहपुर-* आज पत्रकार पुरोधा अमर शहीद गणेश शंकर विद्यार्थी जयंती के अवसर पर जिला पत्रकार एसोसिएशन संघ फतेहपुर द्वारा शहर के रामा श्यामा मैरिज हाल मे आयोजित हुए जयंती सम्मेलन में जनपद में *उत्कृष्ट कार्य* एवं क्षेत्र के पिछड़े सड़क से दूर परिषदीय विद्यालयों को इंटरलॉकिंग के माध्यम से जोड़ने के लिए कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि फतेहपुर *पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सिंह* के द्वारा विजयीपुर *ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि आदित्य त्रिवेदी* जी को सम्मानित किया गया और हमेशा ऐसे ही *उत्कृष्ट कार्य* करने एवं उज्जवल भविष्य की कामना की गई इस मौके पर जिला पत्रकार एसोसिएशन संघ फतेहपुर के जिला अध्यक्ष अजय सिंह भदौरिया लखनऊ से वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद गोस्वामी जी, सुरेंद्र द्विवेदी जी, सहित तमाम वरिष्ठ पत्रकार व सम्मानित लोग मौजूद रहे
More Stories
गोवा15अक्टूबर25*गोवा के कृषि मंत्री रवि नाइक का निधन !!
नई दिल्ली15अक्टूबर25*भारत-अमेरिका तनाव के बीच बड़ा फैसला !!
हरिद्वार 15अक्टूबर 25भारतीय किसान यूनियन (नैन) में गीता नारंग को उत्तराखण्ड प्रदेश महिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया