कौशाम्बी24अक्टूबर*सीओ चायल श्याम कांत गरीब बस्ती में जाकर वितरण किए मिष्ठान*
*मिष्ठान व पटाखा सामग्री पाकर खिल उठे छोटे – छोटे बच्चों के चेहरे*
*कौशाम्बी।**क्षेत्राधिकारी चायल श्याम कांत आए दिन मानवता की मिशाल पेश कर रहे हैं जिससे चायल सर्किल क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है। सीओ चायल श्याम कांत दीपावली से एक दिन पूर्व संध्याकालीन मनौरी गांव के गरीब बस्ती में जाकर छोटे – छोटे बच्चों एवं महिलाओं को उपहार स्वरूप मिष्ठान व पटाखा सामग्री वितरण कर गरीब लोगों के बीच दीपावली का त्यौहार मनाएं इस दौरान उनके साथ उनकी धर्मपत्नी व इकलौते पुत्र एवं कर्मवीर, मनोज कुमार, पियूष द्वेदी सहित समस्त स्टाफगण मौजूद रहें। मिष्ठान व पटाखा सामग्री वितरण कर सभी लोगों से शांति पूर्वक दीपावली का त्यौहार मनाने के लिए आग्रह किए और उन्होंने कहा दीपावली के त्यौहार पर उपद्रव करने वालों के विरुद्ध कठोर कानूनी कार्यवाही की जाएगी। समाज में शांति व्यवस्था को खतरा पहुंचाने वाले लोगों की सूचना तत्काल दी जाए और सूचना देने वालों का नाम और पहचान गुप्त रखा जाएगा। क्षेत्राधिकारी चायल श्याम कांत के हाथों मिष्ठान व पटाखा सामग्री पाकर महिलाओं व छोटे – छोटे बच्चों के चेहरे खिल उठे इस कार्य से उनकी प्रसंशा चहुओर हो रही है।
More Stories
मथुरा14अक्टूबर25*जेल में बंद कैदियों द्वारा तैयार की जा रही है मोमबत्ती व दीपक*
लखीमपुर खीरी14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर लखीमपुर खीरी की प्रमुख खबरें –
अयोध्या14अक्टूबर25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर मथुरा की कुछ बहुत महत्वपूर्ण खबरें