January 24, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

झांसी 22 अक्टूबर 2022‌*करंट लगने से किसान की मौत

झांसी 22 अक्टूबर 2022‌*करंट लगने से किसान की मौत

झांसी 22 अक्टूबर 2022‌*करंट लगने से किसान की मौत
संपर्क मार्ग पर पैदल जा रहे एक किसान पर विद्युत का खंभा अचानक टूटकर गिरने से इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गयी तथा दूसरा घायल हो जाने से इलाज के लिए झांसी रिफर किया गया पुलिस ने शव विच्छेदन के लिए भेज दिया। मऊरानीपुर कोतवाली एवं देवरी पुलिस चौकी क्षेत्र के सुदूरवर्ती ग्राम भानपुरा एवं खकौरा के दो ग्रामीण गत शुक्रवार की रात्रि में संपर्क मार्ग पर पैदल जा रहे थे तभी अचानक उन दोनों पर बिजली का पोल टूटकर गिरने से अनहोनी के शिकार हो गए। ग्राम पंचायत नया भानपुरा निवासी सीताराम अहिरवार पुत्र चिंतामन उम्र 48 वर्ष एवं रवि पुत्र रतन निवासी ग्राम खकौरा उम्र 20 वर्ष सड़क मार्ग पर शुक्रवार की रात्रि में पैदल जा रहे थे। जब वह दोनों नया भानपुरा में सड़क किनारे लगे विद्युत खंभे के नीचे पहुंचे तभी अचानक बिजली का खंभा उन दोनों पर काल बनकर टूट पड़ा। जिससे ग्रामीणों एवं 108 एंबुलेंस की मदद से घायलों को उपचार के लिए मऊरानीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले लाया गया। जहां पर इलाज के दौरान भानपुरा निवासी किसान सीताराम अहिरवार की मौत हो गई। वही रवि की हालत ज्यादा गंभीर होने पर चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद झांसी मेडिकल कॉलेज रैफर कर दिया। शनिवार को संबंधित देवरी पुलिस चौकी प्रभारी संदीप कुमार ने मृतक किसान के शव का पंचायतनामा भरकर विच्छेदन के लिए मऊरानीपुर भेज दिया। वही ग्रामीणों ने बिजली विभाग के उच्चाधिकारियों से ग्राम में लगाए गए खंभों की जांच करने तथा दोषियों पर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है।

झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक।

Taza Khabar