January 25, 2026

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

पंजाब 21 अक्टूबर *बठिण्डा से युवती को बलाकर बलात्कार करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब 21 अक्टूबर *बठिण्डा से युवती को बलाकर बलात्कार करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज

पंजाब 21 अक्टूबर *बठिण्डा से युवती को बलाकर बलात्कार करने वाले युवक के खिलाफ मामला दर्ज
अबोहर, 21 अक्तूबर (शर्मा/सोनू): नगर थाना नं. 1 की महिला सबइंस्पैक्टर तथा नगर थाना के इंस्पैक्टर गुरमीत सिंह ने पीडि़त लडक़ी के बयानों के आधार पर मुकदमा नं. 287, 20.10.22 भांदस की धारा 376, 4 पोस्को एक्ट के तहत आरोपी मनदीप सिंह उर्फ निक्कु पुत्र रघुवीर सिंह वासी आजमवाला थाना बोदीवाला जिला फाजिल्का के खिलाफ मामला दर्ज किया है। युवती ने बताया कि उसकी मनदीप सिंह उर्फ निक्कु के साथ फोन पर बातचीत होती थी। मनदीप ने उसे कपड़े दिलाने के बहाने मलोट बुलाया। युवती बठिण्डा से मलोट पहुंची और मलोट चौक पर मनदीप युवती को अपने वाहन पर बिठा कर अबोहर ले आया और पुल के नीचे साईड में रोक कर कार में बलात्कार किया। युवती ने जब मनदीप से शादी करने की बात की तो वह उसे छोडक़र चला गया। युवती किसी तरह सिविल अस्पताल पहुंची और दाखिल हुई व अपने परिजनों को बुलाया। लडक़ी का मैडीकल करने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया है। लडक़ी के 164 के बयान दर्ज करवाये जायेंगे। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। आरोपी को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा।
फोटो:4, जानकारी देती पुलिस व बयान लेती लडक़ी।

Taza Khabar