औरैया20अक्टूबर*धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए-एडीएम*
*औरैया।* अपर जिलाधिकारी वित्तीय एवं राजस्व महेंद्र पाल सिंह ने कलेक्ट्रेट मानस सभागार में जनपद के समस्त धान क्रय केंद्र एजेंसियों के प्रबंधकों के साथ बैठक की। उन्होंने सभी एजेंसियों को दिशा निर्देश दिए कि धान क्रय में किसी भी प्रकार की लापरवाही/शिथिलता न बरती जाए। धान के रखरखाव आदि की व्यवस्थाएं पूर्ण रूप से सुदृढ़ ढंग से की जाए, जिससे यदि मौसम आदि में बदलाव हो तो धान आदि को सही सलामत रखा जा सके। उन्होंने कहा कि धान को समय रहते व्यवस्था के साथ सेंटर पर पहुंचाया जाए। यदि किसी भी प्रकार से किसानों को परेशानी होगी तो संबंधित के खिलाफ उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस अवसर पर डिप्टी आरएमओ सुधांशु शेखर सहित संबंधित अधिकारी व धान क्रय केंद्र एजेंसी के प्रबंधक आदि मौजूद रहे।

More Stories
जयपुर २३ जनवरी २६*सोमानी इंटरनेशनल स्कूल, झोटवाड़ा का 23वाँ स्थापना दिवस अत्यंत हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया।
वाराणसी २३ जनवरी २६*बीएचयू का स्थापना दिवस : कुलपति ने ट्रॉमा सेंटर में किया हवन-पूजन,
वाराणसी २३ जनवरी २६*बसंत पंचमी स्नान : कोहरे की चादर में लिपटा बनारस, लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी*