*थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही*
भदोही19अक्टूबर*कांशी राम आवास कॉलोनी के बंद कमरे में अवैध रुप से पटाखा भण्डारण करने का पर्दाफाश*
*√भारी मात्रा में अवैध पटाखा, देशी बम बरामद*
*√अवैध पटाखा भंडारण करने वाले दो आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत*
*√थाना ज्ञानपुर पुलिस को मिली सफलता*
डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा जनपद में आगामी त्यौहार दीपावली के मद्देनजर अवैध रुप से पटाखा भण्डारण एवं विक्रय के सम्बन्ध में निर्गत दिशा-निर्देश के अनुपालन के क्रम में थानाध्यक्ष ज्ञानपुर के नेतृत्व में गठित टीम चौकी प्रभारी असनांव मय पुलिस बल द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 18/19.10.2022 की रात्रि में थाना ज्ञानपुर क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम कंसापुर स्थित कांशी राम आवास कॉलोनी के बंद कमरे से कुल 05 कार्टून व 02 बोरियों में विभिन्न प्रकार के भारी मात्रा में अवैध पटाखा, देशी बम बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।
बरामद अवैध पटाखा के संबंध में भंडारण करने वाले दो आरोपियों भीमा व मोनू पुत्रगण अज्जी उर्फ करीमी निवासीगण कांशी राम आवास कॉलोनी थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही के विरुद्ध थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0- 201/2022 धारा-4/5 विस्फोटक अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही प्रचलित है।
यू पी आजतक से
योगेश त्रिपाठी ब्यूरो चीफ भदोही
More Stories
मथुरा 15अक्टूबर 2025*कोल्ड मालिक की दबंगई पीड़ित किसान परेशान*
कर्नाटका15अक्टूबर25*अलेमारी संघर्ष के लिए प्रारंभिक विजय
Karnataka15October25🌹🌹✊🏽✊🏽 Initial Victory for the Alemari Struggle ✊🏽✊🏽🌹🌹