October 18, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया18अक्टूबर*रमेश निवासी बेल्हुपुर थाना सहायल जनपद औरैया के पुत्र की हत्या

औरैया18अक्टूबर*रमेश निवासी बेल्हुपुर थाना सहायल जनपद औरैया के पुत्र की हत्या

औरैया18अक्टूबर*रमेश निवासी बेल्हुपुर थाना सहायल जनपद औरैया के पुत्र की हत्या

*निरीक्षण घटनास्थल*-आज दिनांक 18-10-2022 को थाना सहायल पर ग्राम प्रधान संतोष कुमार द्वारा सूचना दी गयी कि, रमेश निवासी बेल्हुपुर थाना सहायल जनपद औरैया के पुत्र का शव उनके घर के सामने पड़ा है। जिसका तत्काल संज्ञान लेते हुए पुलिस अधीक्षक औरैया श्रीमती चारू निगम, अपर पुलिस अधीक्षक औरैया श्री शिष्यपाल व क्षेत्राधिकारी बिधूना श्री महेन्द्र प्रताप सिंह मय थाना सहायल पुलिस बल द्वारा घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण किया गया तथा फोरेन्सिक टीम द्वारा फोटोग्राफी करते हुए साक्ष्य संकलन की कार्यवाही की गयी। महोदया द्वारा घटना के अनावरण हेतु एसओजी/सर्विलांस व अन्य टीमों का घटना किया गया है। मृतक के शव का पंचायतनामा भर के पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया है तथा प्रार्थना पत्र के आधार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है। मौके पर शांतिव्यवस्था की स्थिति सामान्य है।

Taza Khabar