July 2, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

इटावा17अक्टूबर*विख्यात कवि कुमार विश्वास सहित तमाम हस्तियां पहुँची सैफई, मुलायम को दी भावभीनी श्रद्दांजलि,

इटावा17अक्टूबर*विख्यात कवि कुमार विश्वास सहित तमाम हस्तियां पहुँची सैफई, मुलायम को दी भावभीनी श्रद्दांजलि,

इटावा17अक्टूबर*विख्यात कवि कुमार विश्वास सहित तमाम हस्तियां पहुँची सैफई, मुलायम को दी भावभीनी श्रद्दांजलि,

उत्तराखण्ड से सरदारों का जत्था भी पहुँचा सैफई, अखिलेश से बोले नेता जी के निधन से सिक्ख समुदाय दुखी

(सुघर सिंह सैफई)

इटावा। नेताजी के पंचतत्व में विलीन होने के बाद लगातार सैफई आकर अपने महबूब नेता को श्रद्धांजलिं देने वालों का सिलसिला छटवें दिन भी जारी है। रविवार का दिन होने के कारण यहां पर बड़ी संख्या में आसपास के जनपदों के अलावा प्रदेश भर से लोग श्रद्धांजलि देने पहुंचे।

इनमें देश एवं दुनिया के विख्यात कवि कुमार विश्वास भी शामिल हैं। सबसे पहले देश के प्रसिद्ध कवि कुमार विश्वास सैफई पहुंचे और नेता जी को श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर वे परिजनों से भी मिले। इस मौके पर उन्होंने नेताजी को जमीन से जुड़ा कर्मयोगी नेता बताते हुये कहा कि वे दुलर्भ प्रतिभा के धनी होने के साथ ही एक सच्चे कर्मयोगी भी थे जिन्होंने समाज के आखिरी तबके को बराबारी पर लाने के लिये पूरे जीवन प्रयास किया गया।
इसके अलावा नेता जी मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देने पहुंचे फिल्मी कलाकार राजपाल यादव ने नेता जी मुलायम सिंह यादव को गरीबों किसानों दलितों का मसीहा बताया। सभी को नेता जी की विचारधारा के साथ चलने की जरूरत है तभी नेताजी की नीतियां आज भले ही न सही लेकिन आगे आने वाले समय में प्रभावी होंगी। राजपाल यादव के जाने के बाद कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आचार्य प्रमोद कृष्णनम सैफई पहुंचे उसके बाद मन्नू कोरी राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार ने भी श्रद्धांजलि दी। सीमा उपाध्याय जिला पंचायत अध्यक्ष हाथरस के अलावा तृणमूल कांग्रेस के नेता एवं फिल्म अभिनेता शत्रुघन सिन्हा का कार्यक्रम भी सैफई आने का था लेकिन अंतिम समय में उनका कार्यक्रम रद्द हो गया। वह यमुना एक्सप्रेस होकर सड़क मार्ग से पहुंचने वाले थे।

Taza Khabar

Copyright © All rights reserved. | Newsever by AF themes.