औरैया16अक्टूबर*गोविंद नगर में जलभराव से घरों से निकलना हुआ दूभर*
*बच्चे नहीं जा पा रहे स्कूल छूट गई परीक्षाएं, बढ रही समस्याएं*
*औरैया।* स्थानीय मोहल्ला गोविंद नगर सिद्धेश्वर गार्डन के आगे नवीन बस्ती में जलभराव की समस्या लगातार बनी हुई है। इसके लिए मोहालवासियों ने पालिका प्रशासन से जलभराव से निजात दिलाने के लिए कई बार गुहार लगाई, लेकिन समाधान नहीं हो सका। हालात यह है कि लोगों का घरों से बाहर निकलना दूभर हो गया है। इतना ही नहीं पढ़ने वाले बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी परीक्षाएं छूट गई हैं। जलभराव के कारण संक्रामक रोग फैलने की समस्या प्रबल हो गई है। जलभराव से लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त हो रहा है।
शहर के मोहल्ला गोविंद नगर नवीन बस्ती में तालाब का पानी ओवरफ्लो होकर बस्ती में भर गया है, जिससे बस्ती के काफी मकान जलभराव से प्रभावित हो गये हैं। व्यापक तौर पर जलभराव होने से लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं। बस्ती के जो भी लोग आवश्यक काम से घरों से निकलते हैं, उन्हें प्रदूषित पानी में घुसकर जाना पड़ता है। बस्ती के लोगों ने बताया कि विगत दिनों जलभराव को लेकर मोहालवासी आक्रोशित हो गये थे और उन्होंने दिबियापुर बाईपास पर जाम भी लगाया था। समस्या से निजात दिलाने के लिए पालिका प्रशासन द्वारा कोई भी कदम नहीं उठाये गये हैं, जिससे लोगों की समस्या अनवरत बनी हुई है। मोहालवासियों का कहना है कि यह स्थिति कमोवेस डेढ़ माह से बनी हुई है, फिर भी कोई सुध लेने वाला नहीं है। जलभराव के कारण स्कूल में पढ़ने जाने वाले बच्चे विद्यालय नहीं जा पा रहे हैं, जिससे उनकी परीक्षाएं भी छूट गई हैं। मोहालवासी एडवोकेट पूजा , प्रभात द्विवेदी , उदय कुमार , अशोक गुप्ता , विनोद यादव व रिंकू तिवारी के अलावा अन्य मोहाल वालों ने बताया कि जलभराव की समस्या उनके सामने मुंह बाये खड़ी हुई है। कहा कि प्रदूषित जलभराव के कारण दुर्गंध एवं मच्छरों का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि उनका दिन का चैन रात की नींद गायब हो गई है, यदि समय के रहते समस्या का निदान नहीं हुआ तो मोहाल में संक्रामक रोग फैलने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है। जलभराव को लेकर मोहालवासियों में पालिका प्रशासन के प्रति तीव्र आक्रोश पनप रहा है। जो कभी भी ज्वालामुखी बनकर फूट सकता है। *बोले जिम्मेदार* इस संबंध में जब नगर पालिका परिषद के अधिशाषी अभियंता राम कमल से दूरभाष के माध्यम से जानकारी चाही तो उन्होंने बताया कि उपरोक्त बस्ती में जलभराव की समस्या से निजात दिलाने के लिए दो पंपिंग सेट लगे हुए थे, जिन्हें बढ़ाकर तीन कर दिया गया है। इस समस्या का तुरंत निदान नहीं हो सकता है। कुछ गलियों का पानी निकल गया है, जो शेष बचा है वह भी इसी सप्ताह में निकल जाएगा। मोहालवासियों की समस्याओं पर वह विशेष ध्यान दे रहे हैं।
More Stories
लखनऊ1जुलाई2025*बीएसपी सुप्रीमो मायावती की प्रेस कॉन्फ्रेंस
लखनऊ1जुलाई25* पुलिस मुख्यालय में पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों के स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन*
लखनऊ1जुलाई25*यूपीआजतक न्यूज चैनल पर रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*