October 16, 2025

UPAAJTAK

TEZ KHABAR, AAP KI KHABAR

औरैया14अक्टूबर*खनन माफियाओ की शिकायत करना प्रधान पुत्र को करना पड़ा भारी*

औरैया14अक्टूबर*खनन माफियाओ की शिकायत करना प्रधान पुत्र को करना पड़ा भारी*

औरैया14अक्टूबर*खनन माफियाओ की शिकायत करना प्रधान पुत्र को करना पड़ा भारी*

*फफूँद,औरैया।* थाना क्षेत्र के गांव शेरपुर सरैया मे पुलिस लाइन की जमीन पर अवैध खनन कर रहे लोगो की शिकायत करना ग्राम प्रधान पुत्र को महंगा पड़ गया। ग्राम प्रधान पुत्र को खनन माफ़ियाओं ने मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया है।
फफूँद थाना क्षेत्र के औरैया मार्ग पर स्थित गांव शेरपुर सरैया में शासन के द्वारा पुलिस लाइन बनना है। पुलिस लाइन के लिए जमीन भी है। जमीन पर अवैध तरीक़े से खनन माफिया जेसीबी की मदद से मिट्टी खोद रहे थे। जिसकी सूचना ग्राम प्रधान पुत्र संग्राम सिह ने पुलिस व प्रतिसार निरीक्षक को दी सूचना मिलते ही रात्रि में ही प्रतिसार निरीक्षक ने मौके पर पहुँच कर फफूंद थाने में 5 लोगो के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया था। गुरुवार की शाम को खेतों पर गये ग्राम प्रधान पुत्र संग्राम सिह को खनन माफियाओ पुत्ती लाल उर्फ आदेश पुत्र प्रमोद यादव,मोंटू पुत्र विनोद,मनजीत पुत्र नाथूराम,राकेश पुत्र राम आसरे निवासीगण शेरपुर शेरपुर सरैया व अज्ञात साथी ने उनको घेर कर जमकर लाठी डंडे से मारपीट कर गंम्भीर रूप से घायल कर दिया। चीख पुकार की आवाज सुनकर गांव वालों के आने पर उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर डाक्टरी परीक्षण हेतु भेज दिया है।इस सम्बंध में प्रभारी निरीक्षक भरत पासवान ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की जाएगा।

Taza Khabar