झाँसी13अक्टूबर*ग्राम देवरी खिरक के प्राथमिक पाठशाला में गाज धमक से आई दरारें।
झांसी 13 अक्टूबर 2022 । प्राथमिक विद्यालय खिरक देवरी में पिछले दिनों आसपास के ग्रामों में गिरी गाज की धमक से सरकारी स्कूल भी चपेट में आ जाने से दीवारों में कई जगह दरारें आ जाने से भवन जर्जर हालत में पहुंच गया है जिससे ग्रामीणो ने नये भवन बनाने जाने के लिए शिक्षा विभाग से मांग की है। मऊरानीपुर शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत देवरीघाट के मजरा खिरक देवरी में बने प्राथमिक विद्यालय में गत दिवस आसपास के ग्रामों में गिरी आकाशीय बिजली की धमक से सरकारी विद्यालय में कई जगह दरारें आ जाने से भवन जर्जर हो गया है। इस संबंध में ग्राम प्रधान बलराम एवं ग्राम पंचायत सदस्य धर्मेंद्र सिंह राना ने संयुक्त रूप से बताया कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा को देखते हुए संबंधित शिक्षा विभाग को नया प्रस्ताव बनाकर भेजा जाएगा जिसमें नवीन पाठशाला भवन बनवाए जाने की मांग की जाएगी।
झांसी से सुरेन्द्र द्विवेदी की रिपोर्ट यूपी आजतक ।

More Stories
पूर्णिया बिहार24जनवरी26*भट्ठा मध्य विद्यालय का 136वाँ स्थापना दिवस और नेताजी सुभाष चंद्र बोस का जन्मदिवस मनाया गया
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नीतीश कुमार के स्वास्थ्य से जुड़ी साजिश की आशंका, निष्पक्ष जांच हो *इन्तेखाब आलम*
पूर्णिया बिहार 24 जनवरी 26*नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाई गई